कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार से दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक होगी और इसके तहत फिलहाल एक सप्ताह के लिए निर्माण कार्य शुरू होगा और फैक्ट्री गतिविधियों काे खोला जा रहा है। इसका एलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान किया। इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि दिल्ली मेट्रो ट्रेनों का संचालन आगामी 31 मई से नहीं होगा। इसके लिए अनलॉक-2.0 का इंतजार करना होगा। बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अहम बैठक शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास हुई थी।  इस बैठक में ये फैसले लिए गए हैं, जिसका एलान सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया।