बरोदा में आग ने मचाया तांडव कई एकड़ फसल जलकर राख विधायक इंदुराज ने कहा सरकार तुरंत दे मुआवजा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

बरोदा में आग ने मचाया तांडव कई एकड़ फसल जलकर राख विधायक इंदुराज ने कहा सरकार तुरंत दे मुआवजा

बरोदा में आग ने मचाया तांडव कई एकड़ फसल जलकर राख विधायक इंदुराज ने कहा सरकार तुरंत दे मुआवजा


पांच गांवों में 35 एकड़ में गेहूं की फसल, अवशेष व तूड़ा जले
-विधायक इंदुराज ने मांगा मुआवजा
गोहाना : राजेंद्र कुमार  
उपमंडल के पांच गांवों में आग लगने से करीब 35 एकड़ में गेहूं की फसल, अवशेष और तूड़ा जल गए। सबसे अधिक नुकसान गांव मातंड में हुआ। यहां कई किसानों के करीब 30 एकड़ में गेहूं जल गए। बरोदा हलका के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल गांव मातंड पहुंचे और खेतों का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार से किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा देने की मांग की।
 गांव मातंड में आग लगने से किसान नरेंद्र, रोशन, रामपाल, टीटू, रणबीर आदि की गेहूं की फसल जल गई। गांव छतैहरा के किसान दलबीर व रतन सिंह की गेहूं की फसल जल गई। गांव बनवासा में विकास व विक्की की करीब चार एकड़, गांव बरोदा में गूगन की एकड़ और गांव मुंडलाना में रवि की दो एकड़ में गेहूं की फसल जल गई। आगजनी की घटनाएं अलग-अलग समय हुई।  गांव बनवासा में विकास का एक एकड़ का तूड़ा और पांच एकड़ के अवशेष जल गए। अग्निशमन केंद्र की टीमों ने आग पर काबू पाया। विधायक इंदुराज नरवाल ने गांव मातंड  पहुंच कर किसानों से बातचीत की और नुकसान की जानकारी ली।

बरोदा में आग ने मचाया तांडव कई एकड़ फसल जलकर राख विधायक इंदुराज ने कहा सरकार तुरंत दे मुआवजा

बरोदा में आग ने मचाया तांडव कई एकड़ फसल जलकर राख विधायक इंदुराज ने कहा सरकार तुरंत दे मुआवजा

बरोदा में आग ने मचाया तांडव कई एकड़ फसल जलकर राख विधायक इंदुराज ने कहा सरकार तुरंत दे मुआवजा

Around The Web

Uttar Pradesh

National