योगी पंवार ने राष्ट्रीय टेनिस सीरीज में जीते दोहरे पदक

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

योगी पंवार ने राष्ट्रीय टेनिस सीरीज में जीते दोहरे पदक

योगी पंवार ने राष्ट्रीय टेनिस सीरीज में जीते दोहरे पदक


योगी पंवार ने राष्ट्रीय टेनिस सीरीज में जीते दोहरे पदक
खिलाड़ी ने प्रतियोगिता के एकल वर्ग में स्वर्ण और डबल वर्ग में जीता रजत पदक  
 गोहाना : राजेंद्र कुमार 
राष्ट्रीय टेनिस सीरीज में गांव मदीना की नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्पोट्र्स अकादमी के खिलाड़ी योगी पंवार ने एक साथ दोहरे पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उसने प्रतियोगिता के एकल वर्ग में स्वर्ण पदक और डबल वर्ग में रजत पदक हासिल किया। इस प्रदर्शन को लेकर शनिवार को खिलाड़ी को अकादमी में सम्मानित किया गया।
योगी पंवार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्पोट्र्स अकादमी के एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। खिलाड़ी ने 19 से 23 अप्रैल तक जिला झज्जर के जोयगांव में आयोजित राष्ट्रीय टेनिस सीरीज के अंडर-18 आयु वर्ग के एकल वर्ग में स्वर्ण पदक और डबल वर्ग में रजत पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। योगी पंवार ने इस प्रतियोगिता के एकल वर्ग  के फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाड़ी को 6-2 और 6-3 अंक के अंतर से पराजित करके स्वर्ण और डबल वर्ग  में अपने सहयोगी खिलाड़ी आदित्य बाढड़़ा के साथ सेमीफाइनल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वियों को परास्त करके रजत पदक झटक लिया। शनिवार को स्पोट्र्स अकादमी में लौटने पर संस्थापक पहलवान अजमेर मलिक, टेनिस कोच सोमबीर मलिक, विनोद दुभेटा और प्रिंसीपल बलकेश पंवार ने दोहरे पदक विजेता खिलाड़ी योगी पंवार को सम्मानित करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। 

योगी पंवार ने राष्ट्रीय टेनिस सीरीज में जीते दोहरे पदक

Around The Web

Uttar Pradesh

National