योगी आदित्यनाथ ने नीरज चोपङा को दिए इतने करोङ रूपये ।

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

योगी आदित्यनाथ ने नीरज चोपङा को दिए इतने करोङ रूपये ।

योगी आदित्यनाथ ने नीरज चोपङा को दिए इतने करोङ रूपये ।


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाने वाले और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया. यह कार्यक्रम राजधानी लखनऊ स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का सम्मान किया.

इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के साथ ही सिल्वर मेडल विजेता महिला वेट लिफ्टर मीरा बाई चानू, पहलवान रवि कुमार दहिया और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधू, पहलवान बजरंग पुनिया, महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम को सम्मान दिया गया. आपको बता दें कि योगी सरकार ने चौथे स्थान पर आने वाली महिला हॉकी टीम, पहलवान दीपक पुनिया और महिला गोल्फर अदिति अशोक को भी सम्मानित किया. 

नीरज चोपड़ा को मिला 2 करोड़
यूपी सरकार ने नीरज चोपड़ा को 2 करोड़, रवि दहिया को 1.5 करोड़, पीवी सिंधु को एक करोड़, लवलीना बोरगोहेन को एक करोड़, बजरंग पुनिया को एक करोड़ और पुरुष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया. इसके अलावा दीपक पुनिया को 50 लाख और महिला हॉकी टीम की सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया. योगी सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले उत्तर प्रदेश के 10 खिलाड़ियों को भी 25-25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया है. 

Around The Web

Uttar Pradesh

National