फसल बर्बाद होने पर युवा किसान ने लगाई फांसी, खेतों में पेड़ से लटका मिला शव

  1. Home
  2. HARYANA

फसल बर्बाद होने पर युवा किसान ने लगाई फांसी, खेतों में पेड़ से लटका मिला शव

फसल बर्बाद होने पर युवा किसान ने लगाई फांसी, खेतों में पेड़ से लटका मिला शव


सोनीपत। शनिवार को सुबह सोनीपत जिले के गढ़ीबाला गांव में युवा किसान का शव खेतों में फंदे से लटका मिला।  खबर है कि 27 साल के विकास ने खेतों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  परिजनों के मुताबिक बारिश के चलते विकास की कई एकड़ में खड़ी फसल खराब हो गई थी। जिसकी वजह से वो काफी परेशान था। इसी वजह से विकास ने खेतों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार कुंडली थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी बाला का विकास उर्फ मोनू दिल्ली में जिम ट्रेनर था। इसके साथ ही वह अपने भाई प्रवेश के साथ मिलकर गांव में खेती-किसानी भी करता था। दोनों भाईयों ने गांव में करीब 10 एकड़ जमीन पट्टे पर लेकर धान, कपास व बाजरे की फसल उगाई थी। इस बार लगातार बारिश से फसल पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ा था।जिसके चलते विकास काफी परेशान था। वह शुक्रवार देर शाम घर से निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। 

परिजनों को शनिवार सुबह ग्रामीणों ने बताया कि सतीश के खेत में विकास का शव फंदे पर लटका है। जिस पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। जहां घटना स्थल से जरूरी नमूने एकत्रित किए। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। नागरिक अस्पताल में शव लेने पहुुंचे ग्रामीणों ने बताया कि विकास शुरूआत से ही होनहार पहलवान था। पिता रामकिशन की मौत के बाद उसकी मां ने काफी संघर्ष की बेटों का लालन-पालन किया। विकास गांव में खेती बाड़ी के साथ ही जिम में युवाओं को ट्रेनिंग भी देता था। ट्रेनिंग के साथ ही युवाओं से काफी मित्र सभाव से रहता था। उसका करीब पांच माह बेटा है।

आपको बता दें कि विकास गांव में युवा पहलवानों को पहलवानी के गुर भी सिखाता था। विकास के इस कदम के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, ग्रामीण सुरेश कुमार ने बताया कि आज सुबह विकास ने आत्महत्या कर ली। हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का अच्छे से पता नहीं चल पाया है। वो गांव में युवा पहलवानों को पहलवानी सिखाता था और खुद भी पहलवानी करता था। उन्होंने कहा कि विकास गांव के लिए सदैव तत्पर खड़ा रहता था। 

इस वारदात की सूचना मिलने के बाद कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। इस मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर सुमेर सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव के खेतों में विकास नाम के शख्स का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा है। मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है, हालांकि अभी कोई तथ्य निकलकर सामने नहीं आ रहा है, लेकिन ये बताया जा रहा है कि वो खेती में नुकसान के चलते परेशान था।  इसलिए उसने आत्महत्या की है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National