रेहड़ी संचालक से युवकों ने मांगा खाना, मना करने पर तलवार और कुल्हाड़ी से सिर व गर्दन पर किए वार, 5 पर केस दर्ज

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

रेहड़ी संचालक से युवकों ने मांगा खाना, मना करने पर तलवार और कुल्हाड़ी से सिर व गर्दन पर किए वार, 5 पर केस दर्ज

रेहड़ी संचालक से युवकों ने मांगा खाना, मना करने पर तलवार और कुल्हाड़ी से सिर व गर्दन पर किए वार, 5 पर केस दर्ज


हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में बुधवार रात को शराबी युवकों ने गुंडागर्दी दिखाई। युवकों ने एक रेहड़ी संचालक और उसके दोस्त के साथ गाली-गलौज के बाद हाथापाई की। कुछ देर बाद आरोपी युवक तलवार, कुल्हाड़ी और डंडे लेकर पहुंचे। उन्होंने रेहड़ी संचालक व उसके दोस्त पर हमला कर दिया। आरोपियों ने नीचे गिराकर दोनों को जमकर पीटा। सिर और गर्दन पर धारदार हथियार लगने से दोनों लहूलुहान हो गए, जिन्हें राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। शिकायत पर समालखा थाना पुलिस ने 5 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ये है मामला
समालखा की हनुमान कॉलोनी निवासी प्रवीण ने बताया कि वह कॉलोनी में ही फास्ट फूड की रेहड़ी लगाता है। बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे काम खत्म होने के बाद वह घर जाने की तैयारी में था। तभी कॉलोनी के ही कृष्ण, कागा, मोनी उर्फ भारत, लप्पी और सोनू वहां पहुंचे और खाना मांगने लगे। आरोप है कि सभी ने शराब पी रखी थी। खाना खत्म होने के कारण प्रवीण ने मना कर दिया। इस पर युवक गाली-गलौज करते हुए संचालक से हाथापाई करने लगे। उसके बाद तब तो युवक चले गए। कुछ देर बाद सभी युवक दो बाइकों पर सवार होकर आए।सभी के हाथ में तलवार, कुल्हाड़ी और डंडे थे। आरोपियों ने आते ही प्रवीण और उसके राजस्थान कॉलोनी निवा

रेहड़ी संचालक से युवकों ने मांगा खाना, मना करने पर तलवार और कुल्हाड़ी से सिर व गर्दन पर किए वार, 5 पर केस दर्ज

सी दोस्त कर्ण पर हमला बोल दिया। सिर और गर्दन में तलवार लगने के कारण वह जमीन पर गिर गए। आरोपी जमीन पर गिराकर उन्हें पीटते रहे। पड़ोसी घरों से बाहर तो निकले, लेकिन किसी ने बचाया नहीं। तसल्ली से पीटने के बाद आरोपी बाइकों पर सवार होकर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। परिजनों और राहगीरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। समालखा थाना पुलिस ने सभी 5 आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National