भिवानी बेरोजगारी के चलते पढ़े-लिखे इंजीनियर ने बैंक लूटने का किया असफल प्रयास, मौके पर धरा गया

  1. Home
  2. home

भिवानी बेरोजगारी के चलते पढ़े-लिखे इंजीनियर ने बैंक लूटने का किया असफल प्रयास, मौके पर धरा गया

.

k9media


भिवानी के हांसी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में सुरंग खोदकर एक चोर ने आज दिन दहाड़े डकैती डालने का प्रयास किया। आरोपी द्वारा आज सुबह करीब 10:30 बजे ही बैंक के साथ लगती खाली पड़े प्लांट से सुरंग खोदी जा रही थी। बैंक की छुट्टी होने के कारण स्टॉफ नहीं आया था, लेकिन अचानक बैंक का पीएन जोगिंदर बैंक संभालने के लिए पहुंच गया। उसने बैंक के अंदर जाकर देखा तो दीवार के अंदर से ड्रिल मशीन चलाए जाने की आवाज आ रही थी। पीएन जोगिंदर ने मामले को भांपते हुए तुरंत प्रभाव से घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर कॉल कर दी। घटना की सूचना मिलती ही डायल 112 टीम व सिविल लाइन थाना प्रभारी विशेष कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने खाली पड़े प्लाट में सुरंग खोद रहे आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया है। घटना की जांच के लिए सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया है। सिविल लाइन थाना एवं सीआईए थाना पुलिस घटना की जांच करने में लगी है।

आरोपी हिसार का रहने वाला बताया जा रहा है। उसे कब्जे से ड्रिल मशीन पर अन्य औजार बरामद किए गए हैं।

भिवानी के हांसी रोड राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की कोठी के सामने स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में महीने का अंतिम शनिवार होने का आज अवकाश था। जिसका फायदा उठाकर और उसकी दोबारा आज बैंक के साथ लगते खाली प्लाट में बैंक में डकैती डालने के लिए सुरंग खोदी जा रही थी। आरोपी द्वारा बैंक के बाहर लगे बिजली के खंभे से डायरेक्ट कनेक्शन लेकर ड्रिल मशीन चलाई जा रही थी। अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी द्वारा करीब साढ़े तीन फीट की सुरंग खोदी जा चुकी थी। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया पकड़े गए आरोपों की पहचान सत्यवान पुत्र जयवीर बालसमंद जिला हिसार निवासी के रूप में हुई है आरोपी पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा और मांस एंड कम्युनिकेशन की डिग्री कर रखी है पकड़े गए आरोपी ने एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल में पत्रकार की नौकरी भी की थी अभी पिछले 1 साल से वह बेरोजगार था और उसके ऊपर कई लाख का कर्जा हो गया था इस कर्ज को उतारने के लिए आरोपी ने यह साजिश की इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अपनी आगामी कार्रवाई में जुट गई है 

भिवानी में पंजाब एंड सिंध बैंक में सेंड मेरी कर चोरी का प्रयास करते हुए दिनदहाड़े पकड़ा गया आरोपी हिसार के बालसमंद का रहने वाला है। आरोपी 34 वर्षीय सत्यवान पुत्र जयवीर है। आरोपी हाल में दिल्ली में किराए के मकान में रहता है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सत्यवान ने पॉलिटेक्निक की डिग्री की हुई है। इसके साथी उसने मार्क्स कम्युनिकेशन की डिग्री भी की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सत्यवान प्रतिष्ठित बीबीसी चैनल में पत्रकार भी रह चुका है।

7 नवंबर को बैंक में की थी रैकी

पुलिस पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी ने घटना को अंजाम देने के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक में 7 नवंबर को रेकी की। बैंक में खाता खुलवाने व अन्य जानकारी लेने के बहाने आया और पूरी बैंक की रेकी की। रात के समय कटर मशीन व हैंबर चलने की आवाज सुनाई देती है, इसलिए उसने बैंक के अवकाश व दिन का समय चुना। ताकि दिन में ट्रैफिक के दौरान मशीन चलने की आवाज किसी को खाली प्लाट से सुनाईं ना दे।

सिविल थाना एसएचओ विशेष कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला है कि वह काफी पढ़ा लिखा है और उच्च डिग्री हासिल करने में करीब 5-6 लख रुपए कर्ज हो गया था। पिछले 1 साल से वह बेरोजगार था। कर्ज उतारने के चक्कर में ही उसने बैंक में चोरी करने का शॉर्टकट रास्ता चुना, लेकिन वह असफल रहा। एसएचओ विशेष कुमार ने बताया कि बैंक के सहायक अधिकारी अश्विनी कुमार जांगड़ा की शिकायत पर उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National