हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर, इन खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रणाली शुरू

  1. Home
  2. home

हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर, इन खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रणाली शुरू

Nayab Saini ने कांग्रेस पर उठाए सवा, बाबा साहब पर मामला गर्माया


जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए नकद पुरस्कार दिया जाता है। इसके तहत मान्यता प्राप्त राज्य, राष्ट्रीय, ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेलों, एशियन गेम्स सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जाता है। 

उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी गई व खिलाड़ी अब कैश अवार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। खेल विभाग के पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

जिला खेल अधिकारी ललिता ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में खेल विभाग की विभिन्न योजनाओं को जिले में प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि खेल विभाग की तरफ से कैश अवार्ड प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है व पूरी वर्ष पोर्टल खुला रहेगा। खिलाड़ी 1 अप्रैल 2024 व उसके बाद की प्रतियोगिताओं के लिए पोर्टल के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। कोई भी पदक विजेता खिलाड़ी प्रमाणपत्र आने के बाद में इस राशि के लिए आवेदन कर सकता है। 

ऑनलाइन प्रक्रिया आने से जहां खिलाड़ियों का समय बचेगा। उन्होंने बताया कि विभाग के पोर्टल  http://haryanakhelcashaward.in  पर नाम कैश अवार्ड मैनेजमेंट सिस्टम का विकल्प चयन करना होगा। 

खिलाड़ी प्रतियोगिता समाप्त होने उपरांत ही नकद इनाम हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रदेश सरकार द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए नगद पुरस्कार दिया जाता है। 

इसके तहत मान्यता प्राप्त राज्य, राष्ट्रीय, ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेलों, एशियन गेम्स सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National