डॉ कपिल के बचाओ में उतरी नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

डॉ कपिल के बचाओ में उतरी नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन

डॉ कपिल के बचाओ में उतरी नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन


एनएमओ ने अस्पतालों में वीआइपी कल्चर खत्म करने की मांग की
- डीएमओ को ज्वाइन करवाया, जांच चलती रहेगी
गोहाना : 
 बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के कोरोना विशेष अस्पताल में ड्यूटी मेडिकल अधिकारी (डीएमओ) डा. कपिल देव को निलंबित करने के मामले में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन (एनएमओ) आगे आ गया है। एनएमओ ने अस्पताल में वीआइपी कल्चर को खत्म करने की मांग की। वहीं मेडिकल कालेज के प्रशासन ने फिलहाल डा. देव को ज्वाइन करवा दिया है और जांच चलती रहेगी।
  डीएमओ डा. कपिल देव को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया था। कोविड विशेष अस्पताल में दाखिल मरीज ने उन पर दुव्र्यवहार का आरोप लगा कर मेडिकल कालेज के निदेशक को मोबाइल पर शिकायत की थी। बुधवार को डा. देव का विडियो जारी हुआ, जिसमें उन्होंने बताया कि अस्पताल में दाखिल भाजपा नेता उनसे दुव्र्यवहार किया और नौकरी से हटवाने की धमकी दी। इस मामले में एनएमओ आगे आ गया है।  एनएमओ की मेडिकल कालेज इकाई की महासचिव डा. दिव्यांशी अग्रवाल, डा. अंकिता सिवाच, दूसरे डीएमओ ने डा. कपिल देव को तुरंत बहाल करने की मांग की। एनएमओ ने बिना जांच के डा. देव के निलंबन पर एतराज जताया। मेडिकल कालेज के प्रशासन ने फिलहाल डा. देव को ज्वाइन करवा दिया है। जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी। शिकायत कर्ता भाजपा नेता फिलहाल उपचाराधीन हैं। कमेटी बाद में दोनों पक्षों को सुनेंगी। वहीं एनएमओ ने अस्पताल में उपचार में वीआइपी कल्चर पर सवाल उठाए और इस कल्चर को बंद करने की मांग की।

Around The Web

Uttar Pradesh

National