दीक्षा मामले में कांग्रेस विधायक आए सामने दिया बड़ा बयान, देखें
भिवानी:-कॉलेज छात्रा द्वारा फीस ना दिए जाने पर आत्महत्या मामले में लोहारू के विधायक आए सामने
कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया बोले : मामले की जांच सीबीआई या हाईकोट के सिटिंग जज से हो
राजबीर फरटिया ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस व बीजेपी दोनों को दी सलाह : मामले में ना करे राजनीति
राजबीर फरटिया बोले : किसी भी दोषी को इस मामले में नहीं बख्शा जाना चाहिए, पुलिस व महिला आयोग ने पहली बार उन्हे इस मामले में बुलाया, अपना पक्ष रखने का उन्हे मिला मौका
राजबीर फरटिया बोले : पीडि़त बेटी का कॉलेज फीस का नहीं मामला, मामले की जांच के लिए राहुल व पीडि़ता के मोबाईल की की जाए जांच
मंत्री बेदी का बयान भी आया समने
भिवानी के फरटिया गांव की अनुसूचित जाति की बेटी द्वारा फीस ना भरने के कारण आत्महत्या करने के बाद न्याय दिलवाने के लिए पीडि़त परिवार से मिले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
कृष्ण बेदी ने कहा : पीडि़त परिवार को डरने व घबराने की जरूरत नहीं, पीडि़त परिवार के साथ किया जाएगा न्याय
मंत्री ने इस मामले में एसएचओ को लाईन हाजिर करने के दिए निर्देश
कॉलेज प्रबंधन में शामिल सभी लोगों को जांच में शामिल करने की बात कही
स्थानीय विधायक पर लगाए आरोप, कहा : पहले कॉलेज की फीस माफ करने के नाम पर समाजसेवी कहलाए विधायक, नहीं किया बेटी से न्याय
राहुल गांधी व प्रियंका गांधी सहित भूपेंद्र हुड्डा का नाम लेते हुए बोले कृष्ण बेदी, कहा : अपने विधायक से इस मामले का जवाब मांगना चाहिए कांग्रेसियों को।
छात्रा की आत्महत्या मामले में दो लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार