Urvashi Rautela: मोहब्बत से दूर होकर तो देखो, उर्वशी ने कि पोस्ट, लोगों ने ऋषभ पंत .....

  1. Home
  2. Entertainment

Urvashi Rautela: मोहब्बत से दूर होकर तो देखो, उर्वशी ने कि पोस्ट, लोगों ने ऋषभ पंत .....

Urvashi Rautela: मोहब्बत से दूर होकर तो देखो, उर्वशी ने कि पोस्ट, लोगों ने ऋषभ पंत .....


(K9 Media) उर्वशी रौतेला पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनका RP (ऋषभ पंत) से माफी मांगने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था और इसके  बाद एक्ट्रेस ने पोस्ट साझा कर कहा था कि वो माफी उनके फैंस के लिए थी। फिलहाल अब उर्वशी अपनी नई पोस्ट को लेकर फिर से चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने एक तस्वीर साझा कर ऐसा कैप्शन लिखा कि लोगों को फिर से ऋषभ पंत की याद आ गई और अब उनकी पोस्ट पर लोग जमकर मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं। दरअसल उर्वशी रौतेला ने आज अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वह अपने ग्लैमरस अंदाज में नहीं बल्कि साड़ी में बिल्कुल किसी आम महिला की तरह नजर आ रही हैं। तस्वीर में उर्वशी रौतेला को सिंपल सी साड़ी पहने माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और खुले बालों के साथ किसी की याद में खोई सी नजर आ रही हैं। 

उर्वशी के कैप्शन ने किया हैरान
दरअसल उर्वशी रौतेला ने अपनी इस लेटेस्ट तस्वीर में अपने लुक से ज्यादा कैप्शन से लोगों का ध्यान खींचा है। एक्ट्रेस ने पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मौत से पहले भी एक और मौत होती है, देखो जरा अपनी मोहब्बत से दूर  होकर'। फिर क्या था, उर्वशी की इस पोस्ट पर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं।

Urvashi Rautela: मोहब्बत से दूर होकर तो देखो, उर्वशी ने कि पोस्ट, लोगों ने ऋषभ पंत .....

एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ओ भाई इन हसीनाओं को भी दिल टूटता है तो हम क्या चीज हैं, ऋषभ भईया क्यों जुल्म कर रहे हो। तो वहीं दूसरे ने लिखा- RP कमेंट कर दो इन्हें। वहीं किसी ने लिखा- आरपी पैचअप कर लो तो कोई कहता नजर आया, आरपी भईया फोन उठा लो प्लीज। कई यूजर्स ये भी कहते नजर आए कि ये पोस्ट पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम के लिए है। बता दें कि उर्वशी रौतेला की ये पोस्ट किसी नए प्रोजेक्ट की शूटिंग की है, क्योंकि अभिनेत्री ने इससे जुड़ी एक और पोस्ट साझा की है और कैप्शन में लिखा- ये सुपर स्पेशल भूमिका निभाना सम्मान की बात है। इस तस्वीर में उर्वशी को कुछ पढ़ते देखा जा सकता है और वह साड़ी में ही दिखाई दे रही हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National