Sonali Phogat: सुधीर सांगवान और सुखविंदर की बढ़ी मुश्किल, रिमांड कितने दिन .........

(K9 Media) गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट मर्डर केस (Sonali Phogat Murder Case) में मंगलवार को आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को कोर्ट में पेश किया। दोनों आरोपियों को मापुसा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दो दिन का रिमांड बढ़ा दिया है। कहा जा रहा है कि इन दो दिन में पुलिस हरियाणा से जो सबूत जुटाए हैं, उस पर सुधीर सांगवान से पूछताछ करेगी। बीजेपी नेता और फेस टिक टॉकर सोनाली फोगाट मर्डर केस में गोवा पुलिस लगातार जांच कर रही है ताकि आरोपियों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाए जा सके। गोवा पुलिस ने चार दिन तक सोनाली के घर में जांच अभियान चलाया और अहम सबूत जुटाए। गोवा पुलिस ने हिसार में संतनगर स्थित सोनाली के घर से लॉकर, 3 डायरी और प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए थे। वहीं आरोपी रोहतक स्थित सुधीर सांगवान के घर पर भी पूछताछ की। इसके साथ ही गोवा पुलिस को सुधीर सांगवान और सोनाली के फ्लैट से पासपोर्ट, गहने बरामद किए थे। वहीं कई बैंक अकाउंट और तहसील से रिकॉर्ड लिया। इससे पहले १० दिन के रिमांड पर थे सुखविंदर और सुधीर सांगवान गोरतलब है कि इससे पहले दोनों को १० दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था, जो 6 सितंबर तक थी।