JJP : विधायक नैना सिंह चौटाला फिर से शुरू करने जा रही कार्यक्रम- हरी चुनरी चौपाल

  1. Home
  2. HARYANA
  3. JHAJJAR

JJP : विधायक नैना सिंह चौटाला फिर से शुरू करने जा रही कार्यक्रम- हरी चुनरी चौपाल

JJP : विधायक नैना सिंह चौटाला फिर से शुरू करने जा रही कार्यक्रम- हरी चुनरी चौपाल


झज्जर :  विधायक नैना सिंह चौटाला का हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम दोबारा शुरू हो गया है। दूसरे चरण में जेजेपी ने शुक्रवार को झज्जर जिले के गांव सुर्खपुर में हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया। यहां आई महिलाओं की संख्या देखकर नैना चौटाला काफी खुश दिखाई दी और उन्होंने कहा कि चिलचिलाती गर्मी में इतनी भारी भीड़ में महिलाओं का इस प्रकार से पहुंचना एक तरह से यह संदेश दे रहा है कि महिलाएं पार्टी की नीतियों से खुश है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 में जेजेपी को दस सीटें दिलवाने में महिलाओं की अहम भूमिका रही है और वह प्रदेश की महिलाओं का सदा आभारी रहेंगी। वहीं शनिवार को गुरुग्राम के पालम विहार में होने वाले हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के सजा के फैसले के बाद पार्टी द्वारा स्थगित कर दिया गया है। 

नैना चौटाला ने कहा कि महिलाओं को बराबरी का हक दिलवाने के लिए ही उन्होंने जेजेपी के सत्ता में आने से पहले यह हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम शुरू किया था। उन्होंने कहा कि महिलाओं को राजनीतिक रूप से उनका हक दिलवाने का उन्होंने वादा किया था, जिसमें वह काफी हद तक सफल भी हुईं हैं। नैना चौटाला ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महिलाओं को पंचायत में उनका हक दिलवाने का कानून बनवाकर वादा पूरा किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अब पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत का आरक्षण मिला हुआ है और अब हरियाणा की महिलाएं और बेटियां भी पंच और सरपंच बनकर मंच पर डीसी की कुर्सी के बराबर बैठ सकती है। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि चाहे पिछड़ा वर्ग की बात हो या फिर राशन डिपो में महिलाओं के अधिकार की बात, सभी में उचित स्थान जेजेपी द्वारा महिलाओं को दिलवाया गया है। इस मौके पर जेजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेन्द्र लितानी, जिला प्रधान राकेश जाखड़, महिला जिला प्रधान शीला गोदारा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ महिला पदाधिकारी एवं भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National