कुण्डली: दुष्कर्म की घटना में संलिप्त आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(K9 Media) जिले के थाना कुण्डली की पुलिस ने पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी कुलदीप पुत्र रतन निवासी जोरासी जिला पानीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 14 सितम्बर को जिला पानीपत निवासी एक महिला ने थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि कुण्डली क्षेत्र के कमरे में कुलदीप पुत्र रतन निवासी जोरासी जिला पानीपत ने मेरे साथ पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना कुण्डली में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना कुण्डली की अनुसंधानकर्ता ASI सरिता ने अपनी पुलिस टीम के साथ नियमानुसार कार्यवाही करते हुये न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने कथन अंकित करवाकर महिला विशेषज्ञ से काउंसलिंग करवाई गई। दूसरी तरफ कार्यवाही करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी कुलदीप पुत्र रतन निवासी जोरासी जिला पानीपत को गिरफतार कर लिया गया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।