बालकुँज टीम के अत्थक प्रयासों से पिछले तीन सालों से बिछड़ी लड़की को मिला परिवार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. YAMUNANAGAR

बालकुँज टीम के अत्थक प्रयासों से पिछले तीन सालों से बिछड़ी लड़की को मिला परिवार

बालकुँज टीम के अत्थक प्रयासों से पिछले तीन सालों से बिछड़ी लड़की को मिला परिवार


यमुनानगर | चाइल्ड वेलफेयर कमेटी चेयरपर्सन प्रीति जोहर व मोना चौहान सुप्रिडेंट बालकुंज ने 2 साल पहले गुमशुदा हुई एक बच्ची को पहुचाया उसके घर व माता पिता से मिलवाया गया। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की चेयरपर्सन प्रीति जोहर ने बताया बच्ची 2 साल से बिना बताये घर से चली गयी थी व उसके बाद करनाल कुरुक्षेत्र अम्बाला बालकुंज में रही व हाल ही में जिला यमुनानगर लाई गई बच्ची जिसका नाम नीतू बताया गया। व कोरोना के दोरान लापता हुई नीतू को अपने घर पहुच कर खुशी हुई । 
 लाडवा बाल आश्रम से नीतू नामक लड़की को बालकुंज छछरौली भेजा गया था । यह लड़की पहले 3 वर्ष से एमडीडी बाल भवन करनाल और उसके बाद तीन माह से  बाल आश्रम लाडवा कुरुक्षेत्र में रह रही थी । दिनांक 14 मई 2022 को बालकुंज आने के उपरांत लड़की की काउंसलिंग श्री मति मोना चौहान अधीक्षक के द्वारा  शुरू की गई जिसमें काउंसलिंग के दौरान लड़की ने बताया कि वह बाल्मिकी बस्ती यमुनानगर  की रहने वाली है । उसे अपने परिवार के बारे में माता पिता के नाम के अतिरिक्त कोई भी जानकारी नहीं थी । नीतू की रेगुलर काउंसलिंग की गई ।जिसके चलते तथ्यों के आधार पर 4 दिनों के भीतर लड़की का परिवार तलाश लिया गया ।  जून 2019 से गुमशुदा लड़की को पाकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । आज 23 मई  2022 को नीतू को उपायुक्त  महोदय श्री पार्थ गुप्ता जी की गरिमामय उपस्थिति में उसके माता-पिता को श्री मति प्रीति जोहर चेयरपेसन बाल कल्याण समिति के द्वारा सौंपा गया । इस पल पर परिवार  बहुत भावुक था और अपनी बेटी को सही सलामत पाकर  खुशी भावविभोर भी था ।  यमुनानगर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी चेयरपर्सन प्रीति जोहर व मोना चौहान सुप्रिडेंट बालकुंज ने 2 साल पहले गुमशुदा हुई एक बच्ची को पहुचाया उसके घर व माता पिता से मिलवाया गया। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की चेयरपर्सन प्रीति जोहर ने बताया बच्ची 2 साल से बिना बताये घर से चली गयी थी व उसके बाद करनाल कुरुक्षेत्र अम्बाला बालकुंज में रही व हाल ही में जिला यमुनानगर लाई गई बच्ची जिसका नाम नीतू बताया गया। व कोरोना के दोरान लापता हुई नीतू को अपने घर पहुच कर खुशी हुई । 

Around The Web

Uttar Pradesh

National