दस साल का लव जिहाद का सफर 12 साल बाद पीड़िता पहुंची पुलिस अधीक्षक के पास

  1. Home
  2. HARYANA
  3. YAMUNANAGAR

दस साल का लव जिहाद का सफर 12 साल बाद पीड़िता पहुंची पुलिस अधीक्षक के पास

दस साल का लव जिहाद का सफर 12 साल बाद पीड़िता पहुंची पुलिस अधीक्षक के पास


यमुनानगर | 10 साल पहले लव जिहाद का शुरू हुआ सफर 12 साल बाद आज एक महिला के लिए उस समय तकलीफ देय बन गया जब महिला को धर्म परिवर्तन के लिए बोला गया और कहा गया कि अगर धर्म परिवर्तन नहीं कर सकती तो उनके घर से चली जाए अन्यथा तेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं । पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसे जान से मारने तक कि धमकी दी गई । पीड़ित महिला अपने तीन बच्चों के साथ इंसाफ के लिए गुहार लगाने जिला पुलिस अधीक्षक के दरबार पहुंची जिस पर पुलिस अधीक्षक ने विशेष समुदाय से जुड़े उसके पति के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।लव जिहाद में फंसी एक महिला दर-दर की ठोकरें खाने के बाद जय भवानी संस्था के पास पहुंची जिसके बाद संस्था उसको पुलिस अधीक्षक यमुनानगर के पास लेकर गए और इंसाफ की गुहार लगाई । वहीं पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी बात सुनते हुए आश्वासन दिया कि दोषी पर कार्रवाई कर पीड़िता को इंसाफ जरूर मिलेगा ।बिलासपुर की रहने वाली एक महिला की शादी 2006 में हुई थी जिसके बाद उसे एक बच्चे ने जन्म दिया लेकिन किस्मत के खेल ने उसके पति को छीन लिया और वह बेसहारा हो गई । जिसके बाद उसके ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया घर से निकलने के बाद  महिला एक स्कूल में नौकरी करने लगी । जिस स्कूल में वह नौकरी करती थी उसी स्कूल की बस में एक ड्राइवर ने उसको अपने आप को हिंदू बनकर अमन राणा के नाम से इस पीड़िता महिला के साथ खेल खेलना शुरू कर दिया ,जिस के चुंगल में आकर यह महिला फसती चली गई और मंदिर में जाकर दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली और वह एक किराए के मकान में रहने लगे । लेकिन हकीकत पर पर्दा पड़ा हुआ था शादी के बाद महिला के यहां एक बेटे ने जन्म दिया । महिला को बेटे के जन्म के बाद पता चला कि यह अमन राणा नाम का व्यक्ति हिंदू नहीं विशेष समुदाय मुस्लिम है ,जिसका नाम अकरम खान है । महिला को पता लगते ही वह उसके घर जाने के लिए कहने लगी लेकिन उसके बाद अकरम उसे अपने घर ले  गया जहां पर अकरम व उसके माता-पिता और परिजन साथ में रहते । इस दौरान अकरम और पीड़ित महिला के 1 बच्ची ने जन्म लिया और और धीरे-धीरे समय बीतने लगा । लेकिन समय ने फिर करवट ली और अकरम ने सन्नो नाम की एक ओर  महिला से शादी कर ली और उसके साथ रहने लगा । जिस पर पीड़ित महिला ने एतराज जताया और कहा कि वह ऐसा नहीं होने देगी । जिस पर पीड़ित महिला का पति अकरम व उसके परिजन पीड़ित महिला पर दबाव बनाने लगे कि वह धर्म परिवर्तन करें अन्यथा यहां से कहीं भी चली जाए । पीड़ित महिला ने धर्म परिवर्तन से मना कर दिया और अकरम के घर से भाग गई ।  इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खाने लगे इसी बीच उसकी मुलाकात जय भवानी संस्था के लोगों से हुई और उन्होंने उसकी पूरी बात जानने के बाद एक शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को दिलवाई ,  जिस पर पुलिस अधीक्षक ने भी उचित कार्यवाही करते हुए इंसाफ का आश्वासन दिया । जब यह पीड़ित महिला जय भवानी सेना संस्था के लोगों से मिली तो उन्होंने पूरी बात जानने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए महिला को इंसाफ दिलाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत दी।  जिस पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्यवाही करें । उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने कई मामले सुलझाए हैं उनका कहना है कि वह भी किसी का घर तोड़ने का काम नहीं करते लेकिन अगर लव जिहाद जैसे मामले सामने आते हैं तो वह  इससे पीछे नहीं हटेंगे | जय भवानी सेना संस्था के लीगल एडवाइजर अजय गोयल ने बताया कि उनके पास एक पीड़ित महिला आई जिसने बताया कि आज से 12 साल पहले जिसने अमन राणा नाम बता कर उससे शादी की और यह बात काफी समय तक उसने छुपा कर रखी, लेकिन अब पता चलते ही कि वह मुस्लिम समुदाय से है  इस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं ।। जिसको लेकर  महिला हमारे पास आई तो हमने इसकी एक शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को दिलाई और जिला पुलिस अधीक्षक ने भी इसकी शिकायत सुनते हुए जल्द ही आरोपी पर कार्यवाही करते हुए उचित इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया ।

Around The Web

Uttar Pradesh

National