हाई कोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार

  1. Home
  2. DELHI

हाई कोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार

हाई कोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार


ऑक्सिजन संकट। हाई कोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार, कहा- सिस्टम सुधारिए,आपसे नहीं हो रहा तो हम केंद्र के अधिकारी लगाएंगे।

दिल्ली में ऑक्सिजन संकट को लेकर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि आपका (दिल्ली सरकार) सिस्टम किसी काम नहीं है। आपका सिस्टम पूरी तरह से फेल है। आप कालाबाजारी पर लगाम तक नहीं लगा पा रहे हैं। हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि वह उन प्लांट को टेक ओवर कर ले,जो हमारे आदेशों के बावजूद सुनवाई में शामिल नहीं हुए। हाई कोर्ट ने इनके खिलाफ अवमानना कार्रवाई को नोटिस भेजे जाने की चेतावनी दी।

राष्ट्रीय राजधानी में जारी ऑक्सिजन संकट को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को काफी सख्त रुख अपनाया। दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। कहा आपका सिस्टम पूरी तरह फेल है, किसी काम का नहीं है। सिस्टम ठीक कीजिए। अगर आपके अधिकारियों ने सिचुएशन को नहीं संभाल सकते तो बताइए, हम तब केंद्र के अधिकारियों को लगाएंगे। लोगों को हम मरने नहीं दे सकते। इसके अलावा कोर्ट ने दिल्ली सरकार को ऑक्सिजन सप्लायर के यूनिट को टेक ओवर करने का निर्देश दिया क्योंकि वह अदालत में झूठ बोल रहा था।

Around The Web

Uttar Pradesh

National