जिम जाने से छात्र की मौत, भरे गले से बोले पिता- पहली बार जिम गया बेटा, हम पहुंचे तो लाश बर्फ में मिली

  1. Home
  2. NATIONAL

जिम जाने से छात्र की मौत, भरे गले से बोले पिता- पहली बार जिम गया बेटा, हम पहुंचे तो लाश बर्फ में मिली

जिम जाने से छात्र की मौत, भरे गले से बोले पिता- पहली बार जिम गया बेटा, हम पहुंचे तो लाश बर्फ में मिली


मुरैना का रहने वाला 19 वर्षीय ओम गोयल डॉक्टर बनने का सपना लेकर रीवा आया। रीवा मेडिकल कॉलेज में उसका एडमिशन हुआ तो पूरा परिवार उसे हंसी खुशी रीवा छोड़कर आया। लेकिन किसे पता था कि ओम अब वापस घर लौट कर कभी नहीं आएगा।

ओम 21 सितंबर को जिम गया और ट्रेडमिल पर रनिंग के बाद बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपने बेटे को ऐसे खो देने के बाद माता-पिता सदमे में है। उनके आंसू रुक नहीं रहे। पूरे घर में खामोशी है। ओम के पिता ने बताया कि मेरे दो बेटे हैं। दोनों बेटों को डॉक्टर बनाने का सपना उनके पैदा होने के साथ ही देखने लगा था। इसीलिए दोनों को मेडिकल की तैयारी कराई। MBBS के लिए दाखिला कराया। बड़ा बेटा सूरज इंदौर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहा है। MBBS का उसका तीसरा साल है।

छोटा बेटा ओम बचपन से ही शांत स्वभाव का था। दाल, चावल, रोटी सब्जी के अलावा उसे कुछ भी खाने का शौक नहीं था। चाय या कोल्डड्रिंक तक नहीं पीता था। उसे जिम जाने का शौक था तो जिम ज्वाइन कर लिया। पहले दिन दोस्तों के साथ गया। दूसरे दिन अकेला। जिम संचालक को उसे बताना चाहिए था कि शुरुआत में बहुत कम कसरत करना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और घटना वाले दिन शाम 7.30 बजे जिम से ओम के बेहोश होने की खबर आई।

अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई। अगली सुबह 4 बजे हम वहां पर पहुंचे तो बेटा की लाश फ्रीजर में रखी मिली। पिता का कहना है कि हर जिम में सीसीटीवी लगे होते हैं, लेकिन जिम संचालक ने कैमरे नहीं लगाए थे। यही वजह है कि मेरे बेटे के साथ क्या हादसा हुआ? ऐसा क्या हुआ कि अचानक बेहोश हुआ और फिर उसकी मौत हो गई? पता नहीं चला। अगर कैमरे लगे होते तो उनके फुटेज निकलवाकर पूरा दृश्य देखा जा सकता था कि आखिर उस दिन ऐसा क्या हुआ, जिससे बेटे की असमय मौत आ गई।

Around The Web

Uttar Pradesh

National