8वीं क्लास में हुआ प्यार, कहता था- उसके बिना मर जाऊंगा, पत्नी का अफेयर चला तो सच में दे दी जान

  1. Home
  2. NATIONAL

8वीं क्लास में हुआ प्यार, कहता था- उसके बिना मर जाऊंगा, पत्नी का अफेयर चला तो सच में दे दी जान

8वीं क्लास में हुआ प्यार, कहता था- उसके बिना मर जाऊंगा, पत्नी का अफेयर चला तो सच में दे दी जान


जयपुर के रहने वाले 38 साल के सुमित ने लंदन के चेरिट रोड पर एक अपार्टमेंट के छटे फ्लोर की बालकनी से कूदकर खुदकुशी कर ली। अपनी जान देने से 3 मिनट पहले उसने अपने दोस्तों और बहन को सुसाइट नोट वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड करने किया। सोसाइड नोट में उसने खुदकुशी की वजह पत्नी का अफेयर बताया है। सुमित की लव मैरिज करीब 15 साल पहले हुई लेकिन उसकी लव स्टोरी 25 साल पुरानी है।

सुमित 13 साल का था और आठवीं में पढ़ता था। सुमित और उसकी पत्नी एक ही क्लास में पढ़ते थे। दोनों की दोस्ती कब गहरे प्यार में बदल गई। किसी को पता न चला। सुमित के पिता राजकुमार आहुजा का टेक्सटाइल का बिजनेस था और मां मीना डॉक्टर थी। जब बचपन में सुमित के अफेयर का पता चला तो परिवारवालों ने समझाया। लेकिन सुमित कहता था कि उसके बिना मर जाऊंगा।

प्यार का सिलसिला चलता रहा। सुमित ने मालवीय नगर में रहकर अपने MBA की डिग्री ली, उसकी गर्लफ्रेंड भी मालवीय नगर में ही रहती थी। 2007 में दोनों ने शादी कर ली। उस वक्त सुमित की उम्र 23 साल और उसकी गर्लफ्रेंड की 22 साल थी। साल 2008 में लंदन की एक कंपनी में उसकी जॉब लग गई। वह अपनी वाइफ को लेकर लंदन शिफ्ट हो गया।

सुमित के परिवारवालों ने बताया कि सुमित की वाइफ ने उसे उसके परिवार से दूर कर दिया। सुमित फैमिली शुरु करना चाहता था लेकिन वाइफ बच्चे के लिए तैयार नहीं थी। साल 2016 में सुमित को ब्रिटेन की नागरिकता भी मिल गई। 2019 में सुमित ने ब्रिटेन में पार्टनरशिप में कंपनी शुरू की। सुमित ने ब्रिटेन में कंपनीदो फ्लैट्स के साथ करोड़ों रुपए कमाए।

लेकिन तभी सुमित की वाइफ का अफेयर रचित नाम के किसी लड़के से हो गया। ब्रिटेन में रहने वाले रचित को लेकर दोनों के बीच में कई बार झगड़ा भी हुआ। लेकिन पत्नी ने सुमित को सबसे दूर कर दिया थाइसलिए वो अपने परेशानी किसी से शेयर नहीं करता था। अंदर ही अंदर घुटता रहता था।
साल पहले उसकी पत्नी ने डिवोर्स की फाइल लगा दी। अपने प्यार को बचाने के लिए उसने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश कीलेकिन वो नहीं मानी। अपने बचपन का प्यार इस तरह खुद से दूर होता देख सुमित डिप्रेशन में चला गया। 16 सितम्बर को सुमित ने अपने फ्लैट पर दोस्तों को पार्टी दी थी। दोपहर करीब बजे पार्टी खत्म होने के बाद सभी दोस्त चले गए। इसके बाद किसी बात को लेकर सुमित और उसकी पत्नी का झगड़ा हो गया। उसके कुछ देर बाद सुमित ने छठे फ्लोर पर अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी।

सुमित ने खुदकुशी से मिनट पहले अपनी बहन हर्षिता (35) को वॉट्सऐप पर सुसाइड नोट भेजा था। हर्षिता शादी के बाद ब्रिटेन के मैनचेस्टर में शिफ्ट हो गई थी। भाई का सुसाइड नोट मिलते ही हर्षिता के होश उड़ गए। उसने जयपुर में अपने घरवालों को ये सुसाइड नोट सेंड कर सुमित की मौत के बारे में बताया।

सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी के बारे में लिखा कि ये शाम बहुत अच्छी थी। मैं यह कदम इसलिए उठा रहा हूं ताकि तुम्हें साबित कर सकूं कि मैं हमेशा इस रिश्ते के प्रति बहुत वफादार रहा हूं। मैंने तुमसे आज रात कई बार पूछालेकिन तुमने हमेशा की तरह फिर झूठ बोला। मैं तुम्हें किसी और के साथ नहीं देख सकता। वह रचित(कथित प्रेमी) भरोसे के लायक नहीं है और सिर्फ फायदा उठा रहा है। इसे बारे में मैंने तुम्हें पहले भी बताया था।

सुमित ने लिखा कि
अपने पीछे तुम्हारे और मेरे जानने वाले लोगों के लिए एक मैसेज छोड़ रहा हूं कि मैंने हमेशा अपने हर रिश्ते काे बहुत प्रेम और सम्मान दिया है। मैंने हर रिश्ते में बिना शर्त और बिना स्वार्थ और बिना किसी कॉम्पिटिशन के इरादे से अपना बेस्ट दिया है।’‘प्लीजआपसे जितना बन सके मेरे पेरेंट्स का ख्याल रखिएसंभव हो सके तो अपनी लिमिट से बाहर जाकर भी मदद करें। प्लीजकभी किसी को इतनी गहराई से मोहब्बत मत कीजिएयह बेकार(वर्थलेस) है। बहुत विनम्रता से गुजारिश कर रहा हूं कि यह कदम उठाने के लिए मुझे साइको(मनोरोगी) घोषित मत कीजिएमैं अपनी सादगी और निश्चलता के कारण फेल हुआ हूं। मैं अपने पेरेंट्स के साथ नहीं पला-बढ़ाइसलिए मेरे पालन-पोषण पर उन्हें दोष न दिया जाए। मैं अपनी गलतियोंकमियों के लिए अकेला जिम्मेदार हूंइसलिए मुझसे जाने-अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए माफी चाहता हूं। मम्मी-पापाकभी भी मेरे प्यार(पत्नी) या किसी को भी बुरा-भला मत कहिएगा। मेरी पूरी(100 प्रतिशत) संपत्ति बिना किसी दिक्कत के मेरे पेरेंट्स को दे दी जाएक्योंकि वे लड़ने की स्थिति में नहीं हैंभले ही मेरी निजी संपत्ति का नॉमिनी कोई भी हाे।
मेरे कुछ ख्वाहिशें थीजिन्हें पूरा नहीं कर पाया। भारत में एक ओल्ड एज होम बनाना था। अपने प्यार के साथ पूरी दुनिया घूमनी थी...सबसे बड़ी ख्वाहिश थी कि मेरा भी एक बच्चा और फैमिली हो।’‘मम्मी-पापाकुनालअंकितनेहादोनों बहनेंभानुडेविडनिकोलामेरे भाई कार्तिक और मेरे सभी परिवार के लोग व दोस्तों...मुझे माफ कर दो।
मेरे ऊपर कोई लोन नहीं हैकिसी का मुझ पर एक पैसा बकाया नहीं है। मैंने जिन साथियों के साथ अब तक काम किया हैआपने हर सपोर्टगाइडेंस के लिए आपका बहुत सम्मान करता हूं। मेरे पास आपको देने के लिए कुछ नहीं है। यदि किसी तरह मैं जिंदा बच जाता हूं तो जब मैं अपने फैसले लेने की स्थिति में न आ जाउं...प्लीजप्लीजप्लीज मेरे पेरेंट्स को इस बारे में कोई नहीं बताएगा और न ही मुझे उनके सुपुर्द करेगा। मैं अब उन्हें और दर्द नहीं दे सकता। मुझे केयर होम को दे दें।
जितना संभव होउतनी देरी से दुनिया के किसी और हिस्से में आपसे मुलाकात होगी।
मैं आप सबसे बहुत प्यार करता हूं।

घरवालों ने बताया कि उसकी पत्नी ने सुमित से सभी प्रोपर्टी में खुद को नॉमिनी बनवा लिया। करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी पर परिवार का हक नहींलेकिन बॉडी भी उसके परिवारजनों को पुलिस नहीं दे रही है। वहां की पुलिस ने सुमित की बहन हर्षिता के शिकायत करने पर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। ब्रिटेन की महारानी एलीजा ब्रेथ की मौत के कारण तीन दिनों तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद उसकी पत्नी को शव सौंपने की बात कह रही है।

 

Around The Web

Uttar Pradesh

National