पति से तलाक कराया, हवस पूरी करने युवती की ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी करवाई, अप्राकृतिक संबंध भी बनाए

  1. Home
  2. NATIONAL

पति से तलाक कराया, हवस पूरी करने युवती की ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी करवाई, अप्राकृतिक संबंध भी बनाए

पति से तलाक कराया, हवस पूरी करने युवती की ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी करवाई, अप्राकृतिक संबंध भी बनाए


मध्यप्रदेश के इंदौर में भंवरकुआं थाने में दर्ज रेप केस में ऐसे खुलासे हुए हैं, जिसे सुनकर आपकी रूंह कांप उठेगी। दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता ने अपनी खौफनाक कहानी पुलिस को बताई। उसने बताया कि किस तरह आरोपी युवक ने पहले उससे दोस्ती कर उसका तलाक करवाया फिर पीड़िता की मर्जी के खिलाफ उसी ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी करवा दी। इसके बाद शराब के नश में कई बार उससे आप्रकृतिक संबंध भी बनाएं।

महिला ने शिकायत में बताया कि 11 साल पहले यानी 8 अप्रैल 2011 को उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। आरोपी कॉलोनाइजर का नाम लालू नागर पुत्र प्रताप नागर निवासी गणेश नगर है। मुलाकात के बाद पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे मिलने और फोन पर बातें करने लगे। बातचीत बढ़ने पर आरोपी ने पीड़िता से शादी के लिए कहा। इस पर पीड़िता ने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है। उसके पहले पति की मोबाइल की शॉप थी।

इस बीच आरोपी पीड़िता को बिलावली क्षेत्र के एक फॉर्म हाउस पर ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी पीड़िता पर उसके पति को तलाक देने का दबाव बनाने लगा। फिर अलग-अलग जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता मना करती तो रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी देता। आरोपी ने महिला के पति पर भी चाकू से हमला किया और तलाक देने का दबाव बनाया और 2017 में तलाक करा दिया। महिला ने बताया कि उससे परेशान होकर 2014 में भी वह एक बार एफआईआर दर्ज कराने गई थी। लेकिन उसका उसका पीछा कर जान से मारने की धमकी दी थी। इसलिए वह अब तक चुप रही।

तलाक के बाद अपनी इच्छा पूरी करने के लिए आरोपी महिला की दो साल पहले जुलाई 2020 में न्याय नगर के अस्पताल में ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी कराई। इसके लिए पीड़िता के मना करने पर उसके साथ मारपीट की। शराब के नशे में गाली-गलौज करने से लेकर पीड़िता के साथ अप्राकृतिक संबंध तक बनाए। लालू के खिलाफ भंवरकुआं थाने में एक महिला ने शुक्रवार को रेप सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National