एक ही दिन में दूसरी कार्रवाई, ACB ने करनाल में की सफलता हासिल, इंस्पेक्टर समेत सेवादार को किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. home

एक ही दिन में दूसरी कार्रवाई, ACB ने करनाल में की सफलता हासिल, इंस्पेक्टर समेत सेवादार को किया गिरफ्तार

 हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई


हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो को आज एक ही दिन में दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी। ए.सी.बी. की करनाल टीम ने आज राजेंद्र सिंह, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, नीरज वधवा खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक तथा सेवादार (सेवानिवृत्त) रामचंद्र को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। इन आरोपियों द्वारा डिपो होल्डरो से मासिक तौर पर रिश्वत वसूली जा रही थी।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता की पत्नी के नाम गांव खराजपुर तथा भाई के नाम कस्बा कुंजपुरा में राशन डिपो है। खंड कुंजपुरा में 31 अलग-अलग गांवो के अलग-अलग व्यक्तियों के पास राशन वितरण करने के डिपो हैं और ये सभी डिपो खाद्य एवं आपूर्ति विभाग,खंड कुंजपुरा, करनाल में कार्यरत निरीक्षक नीरज वधवा के अधीन आते हैं। डिपो होल्डरों को सरकार की तरफ से 200 रू0 प्रति क्विंटल राशन के हिसाब से कमीशन मिलता है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि निरीक्षक नीरज वधवा डिपो होल्डरों से सरकार की तरफ से आई राशि में से 3 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कमीशन व इसके अलावा डिपो होल्डरों से 20 रू0 प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत लेता है। रिश्वत की यह राशि रामचंद्र सेवादार (सेवानिवृत्त) द्वारा डिपो होल्डरों से एकत्रित की जाती है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि रामचंद्र सभी डिपो होल्डरों से कमीशन राशि एकत्रित करके निरीक्षक नीरज वधवा को देता है तथा कुछ रिश्वत का हिस्सा अपने पास रखता है। आरोप है कि निरीक्षक नीरज वधवा अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को भी मंथली के तौर पर रिश्वत राशि देता है। बताया गया कि सरकार से सभी 31 डिपो होल्डरों का राशन वितरण करने का कमीशन 23,29,178/- रुपए आया हुआ है। यह राशि निरीक्षक नीरज वधवा उच्च अधिकारियों द्वारा डिपो होल्डरों के बैंक खाते में जारी की जा चुकी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी रामचंद्र शिकायतकर्ता की पत्नी तथा भाई से भी 20/-रू0 प्रति क्विंटल के हिसाब से 15000/-रू0 रिश्वत की मांग कर रहा है । इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तथ्यों की जांच पड़ताल की और आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई। आरोपी रामचंद्र

आज शिकायतकर्ता की पत्नी व भाई से मंथली के तौर पर 15000/-रू0 की रिश्वत लेने के लिए गया था जहां एसीबी की टीम ने उसे 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने रामचंद्र के पास से अलग-अलग डिपो होल्डरों से प्राप्त 67,000/-रुपये की रिश्वत की राशि भी बरामद की।

इस प्रकरण में शिकायतकर्ता द्वारा की गई रिकार्डिग में राजेंद्र सिंह, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, नीरज वधवा, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक द्वारा रामचंद्र, सेवादार (सेवानिवृत्त) के माध्यम से रिश्वत की राशी प्राप्त करने बारे संलिप्तता भी सामने आई है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल में मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National