Sonali phogat: मोबाइल फोन और लैपटॉप खोलेगा मौत का राज, सोनाली फोगाट

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

Sonali phogat: मोबाइल फोन और लैपटॉप खोलेगा मौत का राज, सोनाली फोगाट

Sonali phogat: मोबाइल फोन और लैपटॉप खोलेगा मौत का राज, सोनाली फोगाट


(K9 Media) भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत का राज मोबाइल फोन और लैपटॉप से खुल सकता है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए गोवा पुलिस ने हत्या के 9 दिन बाद करीब 2000 किलोमीटर दूर हिसार पहुंची। बुधवार को टीम ने सोनाली का मोबाइल फोन कब्जे में लिया और करीब 7 घंटे तक पहले सदर थाना और फिर सोनाली के परिजनों से जानकारी जुटाकर बयान कलमबद्घ किए। वहीं हिसार सदर थाना पुलिस ने आरोपी शिवम से सोनाली के फार्म हाउस से चोरी लैपटॉप, मोबाइल व दस्तावेज बरामद कर लिए हैं। पुलिस को घर से 3 डीवीआर भी मिले हैं। 


गोवा पुलिस टीम के दो सदस्य आरोपियों सुधीर सांगवान और सुखविंद्र को साथ नहीं लाए हैं। बुधवार सुबह करीब 11 बजे गोवा की स्पेशल पुलिस के इंस्पेक्टर थेरोन डी कोस्टा और पीएसआई फ्रांसिस जेवियर हिसार के सदर थाने पहुंचे। यहां पर सोनाली के भाई रिंकू, वतन ढाका और जीजा अमन पूनिया के बयान कलमबद्ध किए गए।

उन्होंने बताया कि सुधीर सांगवान सोनाली को ब्लैकमेल करता था और हमें शक है कि सुधीर के पास सोनाली का वीडियो भी है। इस दौरान परिजनों ने फोन रिकॉर्डिंग और स्क्रीन शॉट गोवा पुलिस को सौंपे। वहीं, गोवा पुलिस की जांच से असंतुष्ट ढाका खाप प्रतिनिधियों ने ढंढूर स्थित फार्म हाउस पर प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग उठाई। 

सदर थाने में दो घंटे रुकने के बाद टीम थाना प्रभारी मंदीप और सीआईए इंचार्ज प्रहलाद राय की टीम के साथ सवा एक बजे फार्म हाउस पर पहुंची। यहां सोनाली के भांजे विकास, भतीजे सचिन के बयान दर्ज किए। सचिन ने सुधीर से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को दी है। इसके बाद टीम ने मां संतोष ढाका, बहन रेमन और बेटी यशोधरा से भी जानकारी जुटाई। टीम ने फार्म हाउस में बने आवास की भी रिपोर्ट ली। शाम करीब 6 बजे टीम फिर सदर थाना पहुंची। गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई से मोबाइल कब्जे में लिया है। गोवा पुलिस वीरवार को सोनाली के संत नगर स्थित मकान पर जांच करेगी। उसके बाद मामले की जांच के लिए रोहतक और गुरुग्राम जा सकती है। 

आज गोवा पुलिस ने पूछा था कि आखिरी बार सोनाली फोगाट से क्या बात हुई थी। जिस पर मैंने पूरी घटना बता दी। हम गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं, मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। - संतोष ढाका, सोनाली की मां।

सोनाली के परिजनों के बयान कलमबद्ध किए हैं। सोनाली का मोबाइल फोन भी कब्जे में लिया है। अभी मामले की जांच कर रहे हैं। - इंस्पेक्टर थेरोन डी कोस्टा, गोवा पुलिस।

शिवम को परिजनों के सामने पेश किया था, उससे मोबाइल, लैपटॉप व अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए गए हैं। यह सभी सामान पुलिस के पास है। अगर गोवा पुलिस मांगेगी तो हम उपलब्ध कराएंगे। शिवम ने बताया कि हिसार से जाने के बाद सुधीर ने उसे फोन नहीं किया। - नारायण चंद, डीएसपी, हिसार। 

सोनाली फोगाट के शरीर पर मिले 46 चोट के निशान
भाजपा नेता सोनाली फोगाट के शरीर पर 46 चोट के निशान मिले हैं। एक राष्ट्रीय टीवी चैनल के स्टिंग में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है। डॉक्टर ने गोवा में पोस्टमार्टम कराने में हुई देरी पर भी सवाल उठाए  हैं। डॉक्टर ने यह भी कहा है कि बिसरा रिपोर्ट जल्द मिलने पर मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सकती है। इस खुलासे से सोनाली की हत्या में पीए सुधीर सांगवान के हाथ होने का शक गहरा गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National