सिरसा में एक अध्यापक ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

हरियाणा में एक अध्यापक ने खुदकुशी कर लही है. अध्यापक गांव दिनोद निवासी था जिसने फंदे से लटका कर अपनी जान दे दी है । मामले की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया। पुलिस ने मृतक के स्वजन के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।
गांव दिनोद निवासी गौतम ने बताया कि उसका पिता 48 वर्षीय सज्जन अध्यापक था, जिसकी ड्यूटी सिरसा जिला में थी। जोकि पिछले दो माह से घर पर आया हुआ था। स्वजन ने बताया कि सज्जन की पत्नी स्टाफ नर्स थी। वह पिछले कुछ दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वह घर पर अकेला था। जिसने अपने कमरे में लोवर से फंदा लगा लिया।
सूचना मिलने पर स्वजन ने मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर जांच अधिकारी दीपक मौके पर पहुंचे। जांच अधिकारी एचसी दीपक ने बताया कि मृतक एक बेटा और एक बेटी का पिता था। इस संबंध में मृतक के बेटे गौतम के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।