सिरसा में एक अध्यापक ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

  1. Home
  2. home

सिरसा में एक अध्यापक ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

A young man who had a love marriage left a suicide note and hanged himself


हरियाणा में एक अध्यापक ने खुदकुशी कर लही है. अध्यापक गांव दिनोद निवासी था जिसने फंदे से लटका कर अपनी जान दे दी है । मामले की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया। पुलिस ने मृतक के स्वजन के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।

गांव दिनोद निवासी गौतम ने बताया कि उसका पिता 48 वर्षीय सज्जन अध्यापक था, जिसकी ड्यूटी सिरसा जिला में थी। जोकि पिछले दो माह से घर पर आया हुआ था। स्वजन ने बताया कि सज्जन की पत्नी स्टाफ नर्स थी। वह पिछले कुछ दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वह घर पर अकेला था। जिसने अपने कमरे में लोवर से फंदा लगा लिया।

सूचना मिलने पर स्वजन ने मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर जांच अधिकारी दीपक मौके पर पहुंचे। जांच अधिकारी एचसी दीपक ने बताया कि मृतक एक बेटा और एक बेटी का पिता था। इस संबंध में मृतक के बेटे गौतम के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National