अंबाला से कुंभ के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेने, आज ही करवा लें बुकिंग

  1. Home
  2. home

अंबाला से कुंभ के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेने, आज ही करवा लें बुकिंग

AC Trains, IRCTC booking, IRCTC train tickets, Train Ticket Booking, Train ticket new rules, train ticket online booking, train tickets, एसी ट्रेनें, आईआरसीटीसी बुकिंग, आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट, ट्रेन टिकट बुकिंग, ट्रेन टिकट नए नियम, ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग, ट्रेन टिकट,


रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अंबाला रेलवे मंडल द्वारा महाकुंभ 2025 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई है। इससे महाकुंभ जानें वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। 

 ये ट्रेनें महाकुंभ के अमृत स्नान यानि 26 फरवरी तक चलाई जाएंगी। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी रेलवे प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिसमें जीआरपी, आरपीएफ और लोकल पुलिस तैनात की गई है। 
 

महाकुंभ के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेने
अंबाला रेलवे ने महाकुंभ के अवसर पर ये स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।
1. पहली ट्रेन बठिंडा से प्रयागराज के लिए चलाई जाएगी जो पूरा पंजाब कवर करेगी।
2. दूसरी अंबनदौरा से प्रयागराज के लिए जो हिमाचल और चंडीगढ़ को कवर करेगी।
3. इसके अलावा तीसरी ट्रेन अमृतसर से प्रयागराज के लिए चलाई जा रही है। 
अंबाला मंडल सीनियर डीसीएम ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि कुल 8 पेयर चलेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए रिजर्व सर्विस रखी गई है। वहीं, अनरिजर्व सर्विस भी उपलब्ध है। डीसीएम ने बताया कि रेलवे ने करीब 15-20 दिन पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दी। ताकि यात्री प्लानिंग के साथ यात्रा कर सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National