दलित लड़की की आत्महत्या मामले में सामने आए मंत्री कृष्णलाल पंवार, दिया बड़ा बयान
भिवानी में हुए SC लड़की द्वारा आत्महत्या के मामले में अब सियासत गरमा गई है, जहां समाजिक संगठन अब इसमें न्याय की गुहार लगा रहे है, वहीं एक बड़ी गिरफ्तारी इस मामले में की गई है, साथ ही जानकारी दें दे कि अब हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भी लोहारू के शारदा कॉलेज सिंघानी की छात्रा दीक्षा की आत्महत्या मामले में बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने कहा हैकि सरकार द्वारा दलित की बेटी को पूरा न्याय दिलवाया जाएगा व दोषी व्यक्तियों को पूरी सजा दिलवाई जाएगी।
साथ ही मंत्री ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा हाईकमान के नेताओं से शारदा कॉलेज के चेयरमैन एवं लोहारू के विधायक राजबीर फरटिया के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें कि विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोहारू स्थित शारदा कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा दीक्षा पुत्री जगदीश ने आर्थिक तंगी की वजह से फीस जमा न करवाने पर परीक्षा में न बैठने के संदर्भ में 24 दिसंबर की रात को आत्महत्या कर ली थी। इस कॉलेज का संचालन लोहारू के विधायक के रिश्तेदार हनुमान सिंह व राहुल द्वारा किया जा रहा है। छात्रा ने कॉलेज संचालकों से फीस माफ कर परीक्षा में बैठने की गुहार लगाई थी। राहुल तथा कॉलेज की प्राचार्या ने छात्रा पर गलत कार्य के लिए दबाव बनाया।
जिसके बाद लड़की ने आत्महत्या करली, जहां ये मामला अब पूरी तरह से सिय़ासी हो गय़ा है, विपक्ष जहां पूरी तरह से बैकफूट पर है, वहीं सरकार इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें कड़ी कार्रवाई करने जा रही है.