शामली एनकाउंटर : एक लाख के इनामी बदमाश समेत 4 हुए ढेर; इंस्पेक्टर भी घायल

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

शामली एनकाउंटर : एक लाख के इनामी बदमाश समेत 4 हुए ढेर; इंस्पेक्टर भी घायल

shamali


सोमवार देर रात झिंझाना के उदयपुर गांव के जंगल में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें मुस्तफा गैंग का एक लाख का इनामी अरशद समेत 4 बदमाश गोली लगने से ढेर हो गए। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी गोली लग गई जिससे वे घायल हो गए, हालत को गम्भीर देखते हुए उन्हें गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया।


सोमवार देर रात एसटीएफ मेरठ की टीम को सूचना मिली कि शामली के झिंझाना क्षेत्र में बदमाश लूट के इरादे से जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एसटीएफ मौके पर पहुंची। सूत्रों ने बताया कि उदपुर के ईंट भट्ठे के पास ब्रेजा कार सवारों को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि इसी बीच कार सवारों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग दोनों ओर से काफी देर तक होती रही। सहरानपुर के गंगोह के एक लाख के इनामी मुकीम और मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग का सदस्य अरशद गोली लगने से घायल हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 


इसके अलावा अरशद का साथी सोनीपत निवासी मंजीत और हरियाणा निवासी मधुबन का रहने वाला सतीश और एक अन्य को भी गोली लगी। इन तीनों की भी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही डीआईजी अजय साहनी, एसपी शामली रामसेवक गौतम मौके पर पहुंचे। बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचे भी बरामद किए गए हैं।  


एसटीएफ ने बताया कि सोनीपत के मनजीत को किसी मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई हुई है। वह पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था। बाहर आने के बाद वारदातों को अंजाम दे रहा था। अब झिंझाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को करने की फिराक में बदमाश थे।
एसटीएफ के अनुसार, एक लाख के इनामी अरशद पर शामली के अलावा सहारनपुर, हरियाणा के पानीपत में भी लूट, हत्या और अन्य मामले दर्ज हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National