नोएडा : मेले में मोबाइल चोरी करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

नोएडा : मेले में मोबाइल चोरी करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार

noida


नोएडा में भीड़ भाड़ बाजारों में चोरी करने वाले एक गैंग छह लोगों को नोएडा की थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग ऑटो से नोएडा आते थे और बाजारों में घुस जाते है। पहले यहां रेकी करते है। इसके बाद टारगेट को चारो ओर से घेरकर उसका पर्स , मोबाइल या अन्य सामान चोरी कर फरार हो जाते है। पुलिस को काफी दिनों से इस गैंग की तलाश थी।
ये गैंग नवरात्र , दशहरा और इस तरह के आयोजन में ज्यादा सक्रिय होते है। यहां ये लोग गैंग बनाकर अंदर घुस जाते है। इसके बाद जिस व्यक्ति को टारगेट करते है उसके चारो ओर खड़े हो जाते है। एक व्यक्ति ध्यान भटकाने के लिए उससे बातचीत या कुछ पूछने लगता है। दूसरा व्यक्ति जेब से सामान , मोबाइल , पर्स निकाल लेता है। वो तीसरे और चौथे को सामान देता है। इस तरह से ये लोग आसानी से सामान चोरी कर फरार हो जाते है। एक मेले में एक नहीं बल्कि कई लोग इनके टारगेट होते है।
डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान सोनू उर्फ शानू, मौहम्मद अकरम, शाहीद, अभिषेक, ऋषि और तुषार हुई है। इन सभी को एच ब्लाक सेक्टर-22 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से अलग-अलग कंपनियों के 10 मोबाइल फोन, 02 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त एक टैंपू बरामद किया गया है। एक बार यदि कोई पकड़ ले तो उसे बचाने के लिए खुद की पब्लिक बनकर वहां से बचाकर ले जाते है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National