झांसी : नवोदय में सीनियर्स ने धमकाया तो आहत होकर 9वीं की छात्रा ने की खुदखुशी

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

झांसी : नवोदय में सीनियर्स ने धमकाया तो आहत होकर 9वीं की छात्रा ने की खुदखुशी

jhansi


झांसी के नवोदय स्कूल में रैगिंग से परेशान होकर 9वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। 14 साल की छात्रा शव हॉस्टल की सीढ़ियों पर बनी रेलिंग पर लटका मिला।
बताया जा रहा है कि 12वीं की 2 छात्राएं उसे परेशान कर रही थीं। छात्रा ने इसकी शिकायत टीचरों से कर दी तो उन्होंने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
डरी-सहमी छात्रा ने माता-पिता को पूरी आपबीती बताई। फिर दुपट्‌टे से फांसी लगा ली। साथी छात्राओं ने उसे फंदे पर लटका देखा। फंदे से उतार कर छात्रा को मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अनुष्का पटेल झांसी के एरच थाना के भदरवारा बुजुर्ग गांव की रहने वाली थी। छात्रा 3 साल से बरुआसागर के जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ रही थी।
वह हॉस्टल में रहती थी। शनिवार रात 8 बजे सभी छात्राएं खाना खाने के लिए मेस गई थीं। मगर अनुष्का खाना खाने नहीं पहुंची। मेस से जब छात्राएं अपने कमरों में लौटीं, तब ऊपरी मंजिल की सीढ़ी पर मोबाइल का टॉर्च जलता दिखा।
छात्राओं ने प्रिंसिपल राम प्रसाद तिवारी को इसकी सूचना दी। जब प्रिंसिपल वहां पहुंचे तो देखा अनुष्का सीढ़ी की रेलिंग पर दुपट्‌टे के सहारे लटकी हुई थी। प्रिंसिपल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिर घरवालों को फोन कर जानकारी दी।
सूचना पर SP सिटी ज्ञानेंद्र कुमार, SDM प्रशासन अरुण सिंह कॉलेज पहुंचे। थोड़ी देर बाद छात्रा के परिजन भी आ गए। पुलिस ने छात्रा के परिजनों और साथी छात्राओं से पूछताछ की।
छात्रा के पिता जय हिंद ने बताया कि शुक्रवार रात 9 बजे बेटी ने मुझे फोन किया। वो रोने लगी। पूछने पर बताया कि 12वीं क्लास की दो छात्राओं ने मुझे खाना लाने के लिए मेस भेजा था। खाना लेकर आई तो दोनों गाली-गलौच कर धमकाने लगीं। कहने लगीं कि दो लोगों के लिए इतना कम खाना लाई हो।
उनसे कहा कि दोबारा खाना ला दूंगी, लेकिन दोनों ने बहुत ही बुरा बर्ताव किया। मुझे सुबह आकर स्कूल से ले जाना। मैंने एक सीनियर छात्रा से बात की और उसे समझाया। इसके बाद वो बोली कि आगे से ऐसा नहीं होगा। शनिवार सुबह करीब 7 बजे बेटी से बात की तो उसने कहा कि अब लेने मत आओ।
पूरी घटना का पता स्कूल प्रबंधन को भी चल गया था। इससे सीनियर छात्राओं को परीक्षा में नंबर कम आने का डर सताने लगा। शनिवार शाम को दोनों सीनियर्स ने बेटी को बुलाकर फिर धमकाया। कहा कि हमारे नंबर कम आए तो अंजाम बुरा होगा।
इससे बेटी बहुत डर गई। शाम करीब 7 बजे बेटी ने अपनी मां ममता को फोन लगाया और रोने लगी। पूछने पर सीनियर के दोबारा धमकाने की बात बताई। तब मां ने भी उसको समझाया। ममता ने पूछा खाना खा लिया, तो बोली जा रही हूं खाने। इसके बाद फोन कट हो गया।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि नवोदय विद्यालय में एक छात्रा ने सीढ़ी की रेलिंग पर दुपट्‌टा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी दो सीनियर छात्राओं से हॉट-टॉक हाे गई थी। उसी को लेकर छात्रा परेशान थी। उसने अपने घरवालों को फोन कर पूरे मामले की जानकारी भी दी। फील्ड यूनिट और पुलिस साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई कर रही है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National