अखिलेश का युवाओं के लिए बड़ा चुनावी वादा, - सरकार बनी तो फिर से देंगे लैपटॉप,विदेश में पढ़ाई का इंतजाम
उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश समेत सभी पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। यूनी में सात चरणों में चुनाव होंगे। 10 फरवरी को पहले फेज की वोटिंग होगी। इसके बाद 14, 20, 23, 27 फरवरी, तीन और सात मार्च को वोट पड़ेंगे। चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद सियासी हलचलें और भी तेज हो गईं हैं। 403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है। धरना-प्रदर्शन भी खूब होने लगे हैं।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने युवाओं के लिए बड़ा चुनावी वादा किया है। उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो युवाओं को फिर से लैपटॉप दिया जाएगा। इसके अलावा गरीब वर्ग के छात्रों के लिए विदेश में पढ़ाई का इंतजाम किया जाएगा।