गोरखपुर से वाराणसी के लिए 'उड़ान योजना’ के अन्तर्गत शुरू की पहली हवाई सेवा, CM योगी बोले PM मोदी का संकल्प हुआ पूरा

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

गोरखपुर से वाराणसी के लिए 'उड़ान योजना’ के अन्तर्गत शुरू की पहली हवाई सेवा, CM योगी बोले PM मोदी का संकल्प हुआ पूरा

गोरखपुर से वाराणसी के लिए 'उड़ान योजना’ के अन्तर्गत शुरू की पहली हवाई सेवा, CM योगी बोले PM मोदी का संकल्प हुआ पूरा


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को डिजिटल माध्‍यम से गोरखपुर से वाराणसी के लिए हवाई सेवा की नई उड़ान की शुरुआत की.

गोरखपुर से वाराणसी हवाई सेवा की हुई शुरुआत

राज्‍य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार गोरखपुर से वाराणसी के लिए पहली बार हवाई सेवा की शुरुआत के लिए गोरखपुर में आयोजित समारोह में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ लखनऊ से डिजिटल माध्‍यम से जुड़े. जबकि सिंधिया ग्‍वालियर से इस समारोह में डिजिटल माध्‍यम से शामिल ह‍ुए. यह हवाई सेवा ‘उड़ान योजना’ के अन्तर्गत प्रारम्भ की गई.

'प्रधानमंत्री का संकल्प हुआ पूरा'

इस मौके पर अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में हवाई सेवा की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि 'वर्तमान में 75 गंतव्यों तक यूपी से प्रदेश और देश के विभिन्न शहरों की यात्रा कर सकते हैं.' उन्होंने कहा कि 'यूपी के अंदर देश की वायु संपर्कता में काफी परिवर्तन विगत पांच वर्षों के दौरान हुआ और सही मायने में तो उत्‍तर प्रदेश प्रधानमंत्री के उस संकल्प को पूर्ति करता दिखाई दे रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करेगा.'

'यूपी के नौ हवाई अड्डे पूरी तरह सक्रिय'

 योगी ने कहा, 'हम सब जानते हैं कि काशी दुनिया की सबसे प्राचीनतम नगरी है और बाबा विश्‍वनाथ के पावन धाम को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस प्रकार का भव्य व दिव्य स्वरूप दिया गया है, कौन ऐसा भारतीय होगा जो काशी आने के लिए अपने आपको न तैयार कर रहा होगा.' उन्होंने कहा कि आज यूपी के नौ हवाई अड्डे पूरी तरह क्रियाशील हो चुके हैं और यह सब प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व के कारण संभव हो सका है.

'वायु क्षेत्र में हुआ है तेजी से विकास'

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से पांच वर्ष पहले यूपी के जो चार हवाई अड्डे क्रियाशील थे उनमें मात्र देश के 25 गंतव्यों तक यात्रा संभव हो पाती थी. लेकिन आज देश के अंदर वायु क्षेत्र में जिस तेजी के साथ विकास हुआ है, यूपी आज उसका बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है. सीएम योगी ने चित्रकूट, सोनभद्र और श्रावस्ती में बनने जा रहे नये हवाई अड्डे का भी उल्‍लेख किया और भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के क्रियाशील होने की भी याद दिलाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National