सहारनपुर: मोहब्बत का अंत, करवाचौथ का सामान खरीदा फिर उजड़ गई ......

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

सहारनपुर: मोहब्बत का अंत, करवाचौथ का सामान खरीदा फिर उजड़ गई ......

सहारनपुर: मोहब्बत का अंत, करवाचौथ का सामान खरीदा फिर उजड़ गई ......


(K9 Media) सहारनपुर शहर से सटे गांव शेखपुरा कदीम में दंपती ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली। विवाहिता ने फांसी लगाकर, जबकि उसके पति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एसएसपी, एसपी सिटी और एएसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। दोनों ने खुदकुशी क्यों की है, पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। 

  
यह घटना मंगलवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम में हुई। यहां का निवासी शुभम (24) पेंटर का काम करता था। तीन साल पहले उसकी शादी रुड़की के लंढौरा गांव निवासी सोनम (23) के साथ हुई थी। मंगलवार दोपहर घर में ही बने कमरे में सोनम का शव फांसी पर लटका मिला और शुभम की लाश चारपाई पर पड़ी थी। बराबर के कमरे में शुभम की मां तारावती सोई हुई थी। शुभम के भतीजों ने उनको मृत अवस्था में पड़ा देखा और परिजनों को जानकारी दी। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एएसपी प्रीति यादव और देहात कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज चाहल मौके पर पहुंच गए। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि सोनम ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है और उसके बाद शुभम ने भी जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। दोनों ने ऐसा क्यों किया है, इसकी छानबीन की जा रही है। वहीं, पुलिस हत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सही स्थिति का पता लग पाएगा।

सहारनपुर: मोहब्बत का अंत, करवाचौथ का सामान खरीदा फिर उजड़ गई ......

करवाचौथ का सामान खरीदकर बाजार से लौटे थे दोनों 
परिजनों के मुताबिक, सुबह के समय दोनों बाजार गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों करवाचौथ पर्व का सामान लेकर घर लौटे थे, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने आत्महत्या कर ली। इसको लेकर ग्रामीण और रिश्तेदार भी हैरान हैं।

सहारनपुर: मोहब्बत का अंत, करवाचौथ का सामान खरीदा फिर उजड़ गई ......

तीन साल पहले हुई थी शादी, नहीं था कोई बच्चा 
दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी, लेकिन उनके कोई बच्चा नहीं था। पुलिस के मुताबिक, इस बात को लेकर कुछ समय पूर्व परिवार में विवाद भी हुआ था, लेकिन शुभम व सोनम एक-दूसरे से बेहद मोहब्बत करते थे। उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया है। यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। 

परिजनों का बुरा हाल
शुभम के पिता विक्रम गांव में सैलून पर काम करते हैं। शुभम का एक बड़ा भाई प्रदीप है, जो शादीशुदा है और एक छोटा भाई अक्षय है, जबकि बहन अंजू की काफी समय पूर्व शादी हो चुकी है। दोनों की मौत से मां तारावती, पिता विक्रम, भाइयों का रो-रोककर बुरा हाल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National