पत्नी का प्यारः यमराज से छीन लाई अपने पति की सांसे, चलती ट्रेन में आ गया था हार्ट अटैक

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

पत्नी का प्यारः यमराज से छीन लाई अपने पति की सांसे, चलती ट्रेन में आ गया था हार्ट अटैक

पत्नी का प्यारः यमराज से छीन लाई अपने पति की सांसे, चलती ट्रेन में आ गया था हार्ट अटैक


एक पत्नी का प्यार, उसकी जिद पति को मौत के मुंह से निकाल कर वापस ले आई। यूपी के मथुरा स्टेशन पर एक शख्स को चलती ट्रेन में हार्ट अटैक आया। लेकिन शख्स की पत्नी और आरपीएफ जवानों की मदद से उसकी जान बच गई।

शुक्रवार रात करीब 12 बजे का है। निज़ामुद्दीन तिरुअनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चेन्नई निवासी 67 वर्षीय केशवन अपनी पत्नी दया के साथ कोच B4 में सफर कर रहे थे। चलती ट्रेन में अचानक केशवन की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने की सूचना आरपीएफ को दी गई। स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही यात्री को प्लेटफॉर्म पर लाया गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें उखड़ने लगी थीं। केशवन अपनी पत्नी दया के साथ दिल्ली से कोझिकोड जा रहे थे।

सूचना मिलने पर मौके पर आरपीएफ सिपाही अशोक कुमार ने केशवन की पत्नी से कहा कि वे अपने पति को सीपीआर यानी मुंह से सांस दें। जिसके बाद दया ने अपने पति को मुंह से सांस देने शुरू किया। इसके बाद पत्नी करीब आधा मिनट तक सीपीआर देकर पति को मौत के मुंह से खींच लाईं। इस दौरान जवान यात्री के हार्ट की पंपिग करता करा। वहीं मौके पर मौजूद अन्य यात्री हाथ और पैरों को मलते रहे।

वहीं आरपीएफ के जवानों ने कंट्रोल रूम में सूचना भेज एंबुलेंस की मदद मांगी। सीपीआर के बाद जब यात्री का हालत में सुधार हुआ तो सीआरपीएफ जवान केशवन को स्ट्रेचर से बाहर लाकर एंबुलेंस से रेलवे अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर रेफर कर दिया। इसके बाद जवानों ने उन्हें मथुरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

दंपति केरल जिले के कासरगोड के रहने वाले हैं। वे चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड गए थे। केशवन का बेटा नीरज भी सहारनपुर में डॉक्टर है। सूचना मिलने पर वह भी मथुरा पहुंच गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National