हरियाणा से यूपी शादी करने गया युवक, सात फेरे लेने के बाद ही फरार हो गई दुल्हन

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

हरियाणा से यूपी शादी करने गया युवक, सात फेरे लेने के बाद ही फरार हो गई दुल्हन

हरियाणा से यूपी शादी करने गया युवक, सात फेरे लेने के बाद ही फरार हो गई दुल्हन


हरियाणा से यूपी शादी करने आए एक युवक के साथ ऐसी घटना घटी जिसने उसे तोड़कर रख दिया। युवक की शादी जिस लड़की से हुई वो शादी रचाने के बाद ही दूल्हा और उसे घरवालों को धोखा देकर फरार हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है।

हरियाणा के करनाल के मोहल्ला जुडला गेट निवासी प्रमोद के परिजनों ने एक माह पूर्व शादी बिंदकी क्षेत्र के एक युवती के साथ तय की थी। फोन पर बातचीत के बाद युवक और उसके परिजन कार से नगर के गांधी चौराहा स्थित एक होटल में पहुंचे। युवक के मुताबिक होटल में कुछ देर बाद लड़की पक्ष के लोग भी आ गए। होटल में जयमाल, चढ़ावा समेत वैवाहिक कार्यक्रम पूरे हुए।

लड़की पक्ष दूल्हा व उसके परिजनों को गांव लेकर जाने के लिए होटल से निकले। इसी बीच झांसा देकर दुल्हन समेत उसके साथ रहे लोग निकल गए। इस बीच परिजनों के हाथ लड़की पक्ष से मौजूद रहा एक युवक को उन्होंने पकड़ लिया। कोतवाल रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि जांच की जा रही है।

लड़की पक्ष ने होटल पहुंचकर कमरे में वरमाला पहनाने के बाद घर पहुंचकर अन्य रस्मों को निभाने की बात की। लड़की पक्ष ने गिरवी भूमि को छुड़ाने के लिए नकद 60 हजार लिए, मंगलसूत्र, पायल, बाली सहित डेढ़ से दो लाख के जेवर व लड़की के लिए लाए हुए करीब 20 हजार के कपड़े भी ले लिए।

हरियाणा से ब्याह रचाने युवक अपनी बुआ प्रेमा देवी, फूफा मोनीडराम, बहन इनु व मां कमलेश के साथ बुधवार की रात कानपुर पहुंचा था। रास्ता भटक जाने से युवती को फोन लगाया तो फोन बन्द होने से परिवार के लोगों को शक हुआ लेकिन गुरुवार सुबह युवती का फोन आया और बैटरी नहीं थी बताकर बिंदकी कस्बे के होटल का रास्ता बताया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National