'बेटी का ध्यान रखना, मैं जा रही हूं..' लव मैरिज के 5 साल बाद पति को वीडियो कॉल कर पत्नी ने लगा ली फांसी

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

'बेटी का ध्यान रखना, मैं जा रही हूं..' लव मैरिज के 5 साल बाद पति को वीडियो कॉल कर पत्नी ने लगा ली फांसी

'बेटी का ध्यान रखना, मैं जा रही हूं..' लव मैरिज के 5 साल बाद पति को वीडियो कॉल कर पत्नी ने लगा ली फांसी


लव मैरिज करने वाली युवती ने शादी के पांच साल बाद फांसी लागार सुसाइड कर लिया। गले में फांसी का फंदा डालने से पहले युवती ने अपने पति को वीडियो कॉल किया और कहा कि बेटी का ध्यान रखना, मैं जा रही हूं।

पति कुछ बोलता, उससे पहले ही पत्नी ने फोन काट दिया और फंदे पर लटक गई। जानकारी के मुताबिक महिला हरील गोस्वामी राजस्थान के उदयपुर में स्थित रामदूत कॉम्पलेक्स बलीचा में रहती थी। हरील गोस्वामी (23) और विपुल गोस्वामी (26) ने साल 2017 में लव मैरिज की थी।

यह कपल पिछले दो साल से उदयपुर में आकर रह रहा था। कपल को दो साल की एक बेटी भी है। पति विपुल ने बताया कि पत्नी ने उसे दो-तीन बार फोन किया था। बाइक पर होने से उसने कहा कि मैं घर आ रहा हूं और फोन काट दिया। पत्नी ने दुबारा फोन कर कहा कि वो बलीचा में मुख्य मार्ग पर आ रही है, वहीं से उसे व बेटी को पिक कर लेना। इस पर मैंने मना कर दिया। पत्नी गुस्से में आ गई और उसने पंखे पर फंदा डालकर गले में लटकाया और वीडियो कॉल कर कहा कि बेटी का ध्यान रखना मैं जा रही हूं। इसके बाद युवती ने फोन काट दिया।

पति ने तुरंत कॉम्पलेक्स के चौकीदार मुकेश को फोन किया। चौकीदार दौड़ते हुए फ्लैट पर गया और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद था और कोई जवाब भी नहीं दे रहा था। इस बीच विपुल भी वहां आ गया। दरवाजा खोला तो पत्नी हरील फंदे पर लटकी हुई थी। सूचना मिलने पर गोवर्धन विलास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारी ने पति और परिजनों के बयान कलमबद्ध कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National