ससुर ने की खुदकशी की कोशिश, बहू करती थी .......

(K9 Media) मोदीनगर। श्याम सिंह विहार कॉलोनी में बहू के उत्पीड़न से त्रस्त ससुर ने बृहस्पतिवार शाम पंखे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया। समय रहते मौके पर पहुंचे परिजनों ने बुजुर्ग को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी पुत्रवधू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कॉलोनी में पुरुषोत्तम परिवार सहित रहते हैं। उनकी पुत्रवधू परिवार से अलग रहने की जिद पर अड़ी हुई है। इसी बात को लेकर घर में क्लेश बना हुआ है। बृहस्पतिवार को एक बार फिर इस बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि बहूू ने ससुर को काफी भला बुरा कहा। इससे आहत ससुर ने पंखे से फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया। उनको परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। सास ने बहू के खिलाफ मामले में तहरीर दी। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।