जन्म देने के चंद मिनट बाद ही सिंगल मां ने बच्चे को अपनाने से किया इनकार

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

जन्म देने के चंद मिनट बाद ही सिंगल मां ने बच्चे को अपनाने से किया इनकार

जन्म देने के चंद मिनट बाद ही सिंगल मां ने बच्चे को अपनाने से किया इनकार


अलीगढ़ में एक मां ने बच्चे को जन्म देने के चंद मिनट बाद ही उसे अपनाने से इनकार कर दिया। बच्चे को छोड़ने वाली निर्दयी मां का कहना है कि वह सिंगल है और बच्चे को दूध नहीं पिला सकती। अब बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंपा जाएगा. साथ ही एक पत्र बाल कल्याण समिति को भी भेजा गया है। अलीगढ़ चाइल्ड लाइन इस मामले को समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगा, जिसके बाद आगे की कार्यवाही समिति पर निर्भर करेगी।

जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ में एक महिला को ट्रेन में प्रसव पीड़ा हुई तो उसे मोहनलाल गौतम जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। बताया जा रहा है कि महिला, दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। ट्रेन में लेबर पेन होने पर रेलवे पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। सीएमएस ने बताया महिला को डिलीवरी हो गई थी। महिला जिला अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरु किया। लेकिन तबीयत ठीक हो जाने के बाद महिला ने बच्चे को पालने से इनकार कर दिया।

इसके बाद महिला ज़िला अस्पताल में हड़कंप मच गया। बच्चे को जन्म देने वाली मां ने खुद को सिंगल बताते हुए कहा कि मैं बच्चे को दूध नहीं पिला सकती। इसके बाद महिला ज़िला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ भी सकते में आ गये। ख़ुद के नवजात बच्चे को फीडिंग कराने से मना करने वाली मां ने कहा कि हम बच्चे को नहीं रख सकते, हम सिंगल हैं। अगर बच्चा उसके साथ रहेगा तो मर जायेगा, इससे फसको ज़्यादा तकलीफ़ होगी।

ज़िला महिला अस्पताल की सीएमएस रेनू शर्मा ने बताया कि मां ने बच्चे को पालने से इनकार कर दिया है और बच्चा चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National