Ghaziabad News: 'बुलेट रानी' पहुंची सलाखों के पीछे, इसबार स्टंटबाजी नहीं बल्कि ये काम बना विवाद

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

Ghaziabad News: 'बुलेट रानी' पहुंची सलाखों के पीछे, इसबार स्टंटबाजी नहीं बल्कि ये काम बना विवाद

Ghaziabad News: 'बुलेट रानी' पहुंची सलाखों के पीछे, इसबार स्टंटबाजी नहीं बल्कि ये काम बना विवाद


(K9 Media) 

Bullet Rani: शिवांगी डबास का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्टंट कर रही थी. इसके बाद उसे गाजियाबाद की बुलेट रानी कहा जाने लगा था.

गाजियाबाद (Ghaziabad) कि एक महिला को पुलिस के साथ हाथापाई करना भारी पड़ गया और पुलिस ने सोशल मीडिया (Viral Video)पर मशहूर रहने वाली युवती को जेल पहुंचा दिया. दरअसल खुद को बुलेट रानी (Bullet Rani) कहने वाली गाजियाबाद कि युवती शिवांगी डबास ने महिला पुलिसकर्मी से हाथापाई की थी, जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए बुलेट रानी पर एफआईआर (FIR) दर्ज की है. बुलेट रानी के नाम से मशहूर शिवांगी डबास पर आरोप है कि वो ट्रैफिक नियमों कि अनदेखी करते हुए गलत दिशा से गाड़ी से आ रही थी कि तभी युवती कि गाड़ी एक महिला पुलिस की स्कूटी से जा लगी. 

बदतमीजी का है आरोप
इसके बाद महिला पुलिसकर्मी और युवती के बीच विवाद बढ़ गया. युवती पर आरोप है कि उसने पहले पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की जिसके बाद वहां मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी भी पहुंचे. हालांकि इस मामले में शिवांगी ने आरोप लगाया है कि पहले पुलिसकर्मी ने उसके मोबाइल पर हाथ मारा था. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पुलिस ने किया अरेस्ट
इस पूरे मामले में पुलिस के ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शिवांगी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, ट्रैफिक नियमों को तोड़ने और महिला पुलिसकर्मी कि तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है. शिवांगी के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वो खुद को बुलेट रानी बताती है. शिवांगी को इस मामले में मधुबन बापूधाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

कैसे हुआ था विवाद?
दरअसल यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब शिवांगी डबास अपने किसी दोस्त के साथ कार में बैठकर उल्टी दिशा में आ रही थी. शिवांगी जोशी की गाड़ी ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए उल्टी दिशा में आ रही थी. इस दौरान एक महिला कॉन्स्टेबल कि स्कूटी से युवती की गाड़ी टच हो गई क्योंकि महिला पुलिसकर्मी भी अपनी स्कूटी से जा रही थी. इसके बाद दोनों मे विवाद शुरू हो गया. इस मामले में शिवांगी ने महिला पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई की. वहीं महिला कॉन्स्टेबल ने भी युवती से झगड़ा किया.

कहा जाता था बुलेट रानी
इसके बाद इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. महिला सिपाही ने इस घटना कि तहरीर थाना मधुबन बापूधाम में दी जिसके आधार पर पुलिस ने बुलेट रानी शिवांगी डबास को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि शिवांगी डबास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था जिसमें वो मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्टंट बाजी कर रही थी. उस वीडियो के वायरल होने के बाद से शिवांगी डबास को गाजियाबाद की बुलेट रानी कहा जाने लगा. 

पुलिस ने क्या बताया
सोशल मीडिया पर बुलेट रानी के नाम से मशहूर शिवांगी डबास की गिरफ्तारी को लेकर मधुबन बापूधाम थाना प्रभारी मुनेश कुमार ने बताया कि, इस मामले में महिला सिपाही ने एक तहरीर दी थी, उसके बाद शिवांगी पर सरकारी काम में बाधा, पुलिस कर्मी के साथ मारपीट और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामलों में केस दर्ज किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National