4 बीवियों से नहीं भरा मन, पांचवीं से निकाह करने पहुंचा शख्स, 7 बच्चों ने कर दी पिटाई

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

4 बीवियों से नहीं भरा मन, पांचवीं से निकाह करने पहुंचा शख्स, 7 बच्चों ने कर दी पिटाई

4 बीवियों से नहीं भरा मन, पांचवीं से निकाह करने पहुंचा शख्स, 7 बच्चों ने कर दी पिटाई


(K9 Media) उत्तर प्रदेश के सीतापुर से ऐसी घटना सामने आई, जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह जाएगा. आपने दूसरी शादी, तीसरी शादी, चौथी शादी के बारे में देखा सुना होगा. मगर कभी ऐसा देखा है कि 4 बीवियों से भी शौहर का मन नहीं भरा हो और वो 5वां निकाह करने पहुंच गया. बच्चे और पत्नियों ने कर दिया हंगामा यूपी के सीतापुर में 55 वर्षीय शफी अहमद जब अपनी पांचवी शादी करने पहुंचे तो विवाह स्थल पर उनके बच्चे और पत्नियों ने आकर हंगामा कर दिया. मंगलवार की रात अहमद की पांचवीं शादी को उसके सात बच्चों और उनकी मांओं ने रोक दिया. इन लोगों ने विवाह स्थल में घुसकर हंगामा किया.

जब बच्चों ने दुल्हन के परिवार वालों को अपनी पहचान बताई, तो बहस छिड़ गई, जिसके बाद दोनों ओर से लात घूंसे चलने लगे. मौके पर बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों ने दूल्हे की पिटाई कर दी, फिर दूल्हा विवाह स्थल से भाग गया. आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार बवाल बढ़ता चला गया और बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस को विवाद की पूरी जानकारी दी गई. कोतवाली थाने के निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह ने कहा, 'दूल्हे के बच्चों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.' बच्चों ने कहा कि, उनके पिता ने उन्हें मासिक खर्च के लिए पैसे देना बंद कर दिया था और जब उन्हें उनकी पांचवीं शादी के बारे में पता चला, तो उन्होंने कार्रवाई करने का फैसला किया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National