Bullet Rani: हुई ग्रिफ्तार , इस बार स्‍टंट नहीं कर रही थी, ग्रिफ्तार की वजह .....

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

Bullet Rani: हुई ग्रिफ्तार , इस बार स्‍टंट नहीं कर रही थी, ग्रिफ्तार की वजह .....

Bullet Rani: हुई ग्रिफ्तार , इस बार स्‍टंट नहीं कर रही थी, ग्रिफ्तार की वजह .....


(K9 Media) Shivangi Dabas गाजियाबाद की शिवांगी डबास के यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं। शिवांगी अकसर सड़कों पर बुलेट मोटर साइकिल पर खतरनाक स्‍टंट करती हैं और उन्‍हें सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके वाहवाही बटोरती थी।

Bullet Rani: हुई ग्रिफ्तार , इस बार स्‍टंट नहीं कर रही थी, ग्रिफ्तार की वजह .....

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और बुलेट रानी के नाम से जाने जाने वाली शिवांगी डबास को पुलिस ने मधुबन बापूधाम में गिरफ्तार किया है। शिवांगी डबास की महिला कॉन्‍स्‍टेबल से उस वक्त भिड़ंत हो गई जब शिवांगी अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर रॉन्‍ग साइड जा रही थी। एक्सिडेंट के बाद महिला कांस्टेबल और शिवांगी के बीच जोरदार झड़प हुई। आरोप यह भी है कि शिवांगी ने महिला कांस्टेबल के साथ जमकर हाथापाई भी की। मामले की तहरीर महिला कॉन्‍स्‍टेबल ने थाना मधुबन बापूधाम में दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिवांगी डबास के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि बाइक पर स्‍टंट करने की वजह से शिवांगी का अब तक हजारों रुपयों का चालान हो चुका है।

गाजियाबाद में रहने वाली शिवांगी डबास बुलेट रानी लाम से मशहूर है। शिवांगी के कई वीडियो यूट्यूब पर वायरल हुए हैं जिनमें वह बुलेट मोटरसाइकिल पर स्टंट करती देखी जा सकती हैं। यूट्यूब पर शिवांगी के लाखों फॉलोअर्स भी हैं। घटना के समय शिवांगी डबास अपने एक साथी के साथ कार से रॉन्‍ग साइड जा रही थीं। घटना के बाद हुई बहस का किसी ने वीडियो भी बना लिया गया।

मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष मुनेश कुमार ने बताया कि महिला कांस्टेबल की तरफ से एक तहरीर दी गई है।जिसके आधार पर शिवांगी डबास पर कई आरोप भी लगाए गए हैं। इनके आधार पर शिवांगी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा मारपीट और यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National