Lucknow: होटल में रुकी लड़की,सुबह बाथरूम में मिली लाश , लड़का .......
(K9 Media) लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ओयो होटल के कमरे से युवती का शव बरामद हुआ है. उसके साथ होटल में ठहरा लड़का सुबह चाय लेने के बहाने फरार हो गया था. होटल में शव बरामद की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई कि आखिर युवती की मौत कैसे हुई?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ओयो होटल के कमरे से युवती का शव बरामद हुआ है. होटल में शव बरामद की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई कि आखिर युवती की मौत कैसे हुई? बताया जा रहा है एक लड़की और लड़का कल रात में रूम बुक किए थे.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि लड़की का जो पता मिला है वह लोकल का है, फिलहाल अभी उसके पेरेंट्स के बारे में पता नहीं चल पाया है, हम लोग जांच पड़ताल कर रहे हैं, लड़की की सहेली से भी संपर्क किया गया है, उससे भी चीजों को पता किया जा रहा है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं होटल कर्मी ने बताया कि लड़का-लड़की रात 12 बजे होटल में रूम के लिए आए थे, हमने एंट्री करवा कर होटल में रूम दे दिया, उसके बाद उन लोगों ने खाने का आर्डर बाहर से किया और बाहर से खाना लेकर आए. लड़का-लड़की दोनों साथ थे. लड़का सुबह 7 बजे कमरे से नीचे आया और बाहर जाने लगा तो हमने पूछा तो उसने बोला कि चाय लेने जा रहा, फिर वह लौटा ही नहीं.
होटल कर्मी की माने तो मृतक लड़की ने एक रूम अपने नाम से बुक कराया था और दूसरा रूम अपने होने वाले हसबेंड के नाम पर लिया था और और जब आज उनके होने वाले हसबेंड आए तो वह लड़की के रूम के पास गए लेकिन रूम अंदर से बंद था और वो खुल नहीं रहा था तो हमने दूसरी चाबी से रूम खोला और रूम के अंदर बाथरूम में लड़की की डेड बॉडी थी.
फिलहाल मामले की तहकीकात पुलिस कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके साथ ही लड़की के साथ ठहरे लड़के की तलाश की जा रही है.