अपने ही घर के बाहर हो गई युवक की मौत, अंदर सोते रहे घरवाले, बाहर आए तो दिखा दर्दनाक नजारा
लखनऊ के जोगी थाना गाजीपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां ब्रह्मपुरी कॉलोनी में एक युवक की घर के बाहर की मौत हो गई लेकिन घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
मृतक का नाम आलोक त्रिपाठी है। वह मर्चेंट नेवी में काम करता था। शनिवार रात 11 बजे वह शराब पार्टी करके अपने घर लौटा। नशे में चूर आलोक ने घर के गेट पर बाइक रोकी और अपना हेलमेट उतार कर गाड़ी पर टिकाया।
फिर लड़खड़ाते हुए गाड़ी से उतरा और घर के पास लगे साइन बोर्ड की तरफ बढ़ गया। इसी दौरान अचानक से साइन बोर्ड के पास वी शेप एंगल में जाकर आलोक की गर्दन फंस गई।
आलोक ने साइन बोर्ड से अपनी गर्दन निकालने की कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रहा। थोड़ी देर बाद उसकी साइन बोर्ड की एंगल में गर्दन फंसे-फंसे ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहां से निकलने वाले लोगों ने आलोक को अजीब तरीके से साइन बोर्ड से लटका देखा तो उसे वहां से हटाया गया। आलोक के घरवालों को बुलाया गया। घर के लोग उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक आलोक की मौत हो चुकी थी।