दहेज के लिए बहु को जिंदा जलाने का प्रयास, पति, सास, ससुर सहित पांच लोगों ..........

(K9 Media) सहारनपुर, गंगोह। विवाहिता ने पति, सास, ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसे दहेज के लिए जिंदा जलाने का प्रयास किया गया और अमानवीय यातनाएं दीं। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुबारिकपुर गांव निवासी बबीता सैनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी अप्रैल 22 में चरथावल थाना अंतर्गत गांव लुहारीखुर्द निवासी नितिन के साथ हुई थी। बताया कि उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है और उसका विवाह उसकी ताई और चाचा ने अपनी हैसियत के हिसाब से खर्च करके किया था। आरोप है कि पति सहित ससुराल पक्ष के लोग पहले दिन से ही कम दहेज का ताना देते हुए एक लाख रुपये लाकर देने की मांग करते रहे। असमर्थता जताने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे। अगस्त माह में इस संबंध में पंचायत की गई जिसमें आरोपियों ने आगे से ऐसा ना करने की बात कही। आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी हरकतों से बाज नहीं आए और एक दिन रात को उसे कमरे में बंद करके जिंदा जलाने की कोशिश की गई। 24 घंटे उसे भूखा प्यासा रखा गया। जब ससुराल पक्ष को उसके गर्भवती होने की जानकारी हुई तो उसके गर्भपात कराने के लिए उससे जबरदस्ती गैस सिलिंडर उठवाया। इसके बाद आरोपियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को सारी बात बताई। इसके बाद एसएसपी से कार्रवाई की मांग की गई। कोतवाली प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर आरोपी पति नितिन, सास कौशल, ससुर जगबीर सैनी, जेठ राजू और सचिन के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।