दो शादी छिपाकर करने जा रहा था तीसरी शादी, लोगों ने बनाया ........

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

दो शादी छिपाकर करने जा रहा था तीसरी शादी, लोगों ने बनाया ........

दो शादी छिपाकर करने जा रहा था तीसरी शादी, लोगों ने बनाया ........


(K9 Media) 

मुजफ्फरनगर जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें तीसरी शादी करने आए एक दूल्हे को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमे तीसरी शादी करने आए एक दूल्हे को भीड़ ने बंधक बनाकर पीट दिया. जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, ये घटना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के परासौली गांव की बताई जा रही है. जहां दो दिन पूर्व 10 सितम्बर को शामली जनपद के कांधला निवासी जहांगीर नाम का एक व्यक्ति दूल्हा बन बारात लेकर आया था, लेकिन इसी दौरान इस दूल्हे जहांगीर की पहली पत्नी ने यहां पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया.

तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
हंगामा के बाद गुस्साए दुल्हन पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बारात को बंधक बनाकर दूल्हे की पिटाई करने लगे. इसके साथ ही दूल्हे को मुर्गा बना दिया. इस दौरान किसी व्यक्ति ने ये सारा वाकया अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जो जनपद में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में जहां दुल्हन के भाई का आरोप है कि इस आरोपी दूल्हे जहांगीर की पहले से दो शादी हुई थी. जिसे इसने छिपाकर तीसरी शादी उसकी बहन से करना चाहा था. वहीं पुलिस ने भी इस मामले की शिकायत मिलने पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग में चालान कर जेल भेज दिया है.

10 सितंबर की है घटना
इस मामले पर सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि ये दिनांक 10 सितम्बर की घटना है. जहां एक युवक तीसरी शादी करने के लिए यहां पहुंचा था. जिसमें वाद विवाद हो गया था. जिसमें बात ज्यादा बढ़ने पर मारपीट हुई थी. इसमें पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग की आशंका में 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया था. मौके पर शांति बनी हुई है. अगर इसमें और भी कोई शिकायत आएगी तो उसमें कार्यवाही की जाएगी.

क्या कहा दूल्हे के भाई ने?
वहीं दुल्हन के भाई वरिश ने बताया कि बहन का रिश्ता कांधला किया था. हमें बिचौलिये ने भी नहीं बताया था. बारात ने जब खाना खा लिया तो इसकी पहली पत्नी आई जिसके बाद पत्नी ने कहा कि ये शादी में होने नहीं दूगी, फिर हमें पता लगा. पब्लिक को भी इस बात का बुरा लगा. पब्लिक ने भी इसकी पिटाई की. मुर्गा भी बनाया गया फिर इसको पुलिस को सौंप दिया गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National