बेटी की जिद पर हुआ था प्रेम विवाह, डेढ़ महीने में उजाड़ दिया था लाडली का सुहाग

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

बेटी की जिद पर हुआ था प्रेम विवाह, डेढ़ महीने में उजाड़ दिया था लाडली का सुहाग

बेटी की जिद पर हुआ था प्रेम विवाह, डेढ़ महीने में उजाड़ दिया था लाडली का सुहाग


(K9 Media) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में करीब डेढ़ साल पहले हुई वह खौफनाक घटना, जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। हर प्रेमी जोड़े के जहन में मौत का खौफ पैदा हो गया था। जिस प्रेमी जोड़े की चर्चा तीन साल से पूरे इलाके में थी उसका एक पल में अंत हो गया था। आइए इस लेख के जरिए हम आपको इस सच्ची घटना की पूरी कहानी बताते हैं।

जान देकर चुकानी पड़ी प्यार की कीमत

हम बात 24 जलाई 2021 की कर रहे हैं। इस दिन जिले के गोला इलाके के गोपालपुर चौराहे पर दिनदहाड़े ग्राम पंचायत अधिकारी अनीश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। घटना उस वक्त हुई जब वे अपने चाचा के साथ चार पहिया वाहन से ड्यूटी जाने के लिए निकले थे। अनीश की हत्या के बाद पूरे जिले में हंगामा मच गया, हर तरफ युवाओं का धरना प्रदर्शन होने लगा। राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। अनीश की हत्या के बाद उनकी पत्नी दीप्ती मिश्रा के आरोप के आधार पर उसके मायके वालों को आरोपित बनाया गया था।

दूसरी जाति की लड़की से शादी के बाद ही पड़ गई थी मौत की नींव

उनौली गांव निवासी अनीश चौधरी उर्फ पिंटू उरुवां ब्लाक में ग्राम पंचायत अधिकारी थे, जबकि गगहा क्षेत्र के देवकली की रहने वाली दीप्ती मिश्रा घटना के समय गोला में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं। दोनों ने पांच जून 2021 को प्रेम विवाह किया था। दूसरी जाति की लड़की से विवाह करने के बाद से ही अनीश के हत्या की नींव पड़ गई थी। क्योंकि दीप्ती का परिवार शुरू से इन दोनों के प्यार के खिलाफ था।

ऐसे हुई थी प्रेम कहानी की शुरूआत

अनीश और दीप्ती के प्रेम कहानी की शुरूआत घटना के तीन साल पहले नौकरी मिलने के बाद ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। नजदीकी बढ़ने पर दोनों ने कोर्ट मेरिज कर ली। दीप्ती के घरवालों को उनके रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो विरोध करते हुए इनका मिलना- जुलना बंद करा दिया। इस बीच मौका पाकर दीप्ती ने घरवालों को चकमा देकर अनीश के साथ फरार हो गई। जिसके बाद दीप्ती के पिता ने अनीश व उसके घरवालों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज का दिया।

वीडियो जारी कर अनीश के खिलाफ लगाए आरोपों को किया था निराधार

इस मामले में दीप्ती और अनीश ने एसएसपी और एडीजी को संबोधित करते हुए एक वीडियो वायरल किया था। दीप्ती ने अनीश व उसके परिवार पर लग रहे आरोपों को गलत बताया था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अपहरण के केस में हिरासत में लिए गए अनीश के परिवार वालों को छोड़ दिया था। इसके बाद से ही दीप्ती के परिवार वाले उसके जान के दुश्मन बन गए।

शादी में खुशी-खुशी शामिल हुए लेकिन मन में थी नाराजगी

दीप्ती और अनीश ने सामाजिक तौर पर जून 2021 में धूमधाम से शादी की थी। जिसमें दीप्ती व अनीश के सभी परिवार व रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। दोनों ने इंटरनेट मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी शेयर की थी। तब सभी को लगा कि अब परिवार वाले भी खुश हैं। लेकिन शादी के बाद से ही दीप्ती के नाराज घरवालों ने अनीश की हत्या का जाल बिछाना शुरू कर दिया था। मामले में सभी आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National