हैरान कर देगी डॉक्टर की करतुते, मां बोली- बेटी को दिलाकर रहूंगी इंसाफ

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

हैरान कर देगी डॉक्टर की करतुते, मां बोली- बेटी को दिलाकर रहूंगी इंसाफ

हैरान कर देगी डॉक्टर की करतुते, मां बोली- बेटी को दिलाकर रहूंगी इंसाफ


(K9 Media) मेरठ में एक डॉक्टर के क्लीनिक में बेटी के साथ हुई दरिंदगी पर मां का गुस्सा फूट पड़ा। मां ने कहा कि उनकी बेटी बुखार से तप रही थी और चिकित्सक ने उसके साथ ऐसा कृत्य किया। वह हर हाल में बेटी को इंसाफ दिलवाएंगी। इसके लिए पुलिस अफसरों से लेकर मुख्यमंत्री के पास तक जाएंगी। 


वहीं, गंगानगर पुलिस ने मंगलवार को पीड़ित बच्ची और उसकी मां के बयान दर्ज किए। पीड़ित पक्ष के लोग दिन में कई बार डॉक्टर के क्लीनिक पर गए थे, जहां पर दिनभर ताला लगा रहा। बच्ची के साथ करतूत का पता चलने पर मां क्लीनिक पहुंची। यहां चिकित्सक ने आरोप गलत बताए तो वह भड़क उठीं। क्लीनिक में आए मरीज और तीमारदारों की भीड़ लग गई। इससे पहले हंगामा बढ़ता डॉक्टर वहां से चले गए। महिला ने पुलिस से कहा कि अगर बेटी को इंसाफ नहीं मिला तो वह अधिकारियों से मिलेंगी। जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी लखनऊ मिलने जाएंगी।

 क्लीनिक की डीबीआर ली, जांच शुरू 

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर गंगानगर पुलिस ने ले ली है। बच्ची से डॉक्टर ने छेड़छाड़ की है या दुष्कर्म किया है। इसकी जांच शुरू कर दी है। मां-बेटी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस क्लीनिक में मौजूद मरीजों और कर्मचारियों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

बच्ची के साथ हरकत तो की है 
क्लीनिक पर सोमवार रात जांच करने पहुंची पुलिस ने दावा कि बच्ची से डॉक्टर ने हरकत तो की है। बच्ची का मेडिकल पुलिस ने कराया है।पुलिस का दावा है कि अभी बच्ची और उसकी मां के बयानों में विरोधाभास भी है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने डॉक्टर से फोन पर भी संपर्क किया, लेकिन उनका मोबाइल बंद आता रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National