लड़के के हॉर्न बजाते ही आगबबूला हुए ग्रामीण, इतना पीटा कि हो गई मौत

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

लड़के के हॉर्न बजाते ही आगबबूला हुए ग्रामीण, इतना पीटा कि हो गई मौत

लड़के के हॉर्न बजाते ही आगबबूला हुए ग्रामीण, इतना पीटा कि हो गई मौत


उत्तरप्रदेश के बस्ती में हार्न बजाना एक लड़के को महंगा पड़ गया। लड़के का हार्न बजाना कुछ लोगों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने युवक को रोककर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां 1 महीने चले उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिवार का आक्रोश फूट पड़ा। परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और रास्ता जाम कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र के खजांची पुरवा गांव की है। जहां रहने वाला 14 वर्षीय शनि 7 अगस्त को अपने घर जा रहा था। तभी उसने रास्ते में हार्न बजा दिया। बस फिर क्या, ह़ार्न बजते ही गांव के कुछ युवक आगबबूला हो गए। उन्होंने मिलकर युवक को जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी घरवालों को लगी तो वह घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।

मृतक के भाई ने बताया, मेरा भाई दीदी के घर गया था। वहां से लौट रहा था। इतने में बाइक के सामने एक बच्चा आ गया, जिसकी वजह से वह हॉर्न बजाया। इस बात पर गांव वालों ने उसको जमकर इतना मारा-पीटा की उसकी मौत हो गई। वहीं, मृतक के बहन ने बताया, "मेरे भाई का कोई कसूर नहीं था। गाड़ी का हॉर्न बजाना मेरे भाई का मौत का कारण बना है। मेरे भाई के साथ हुई मारपीट की वजह से उसकी मौत हो गई।

मामले में दुबौलिया थाना के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया, "बीती 7 अगस्त को दो पक्षों में बाइक का हॉर्न बजाने को लेकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष को गंभीर चोट आई थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें आरोपियों को रिमांड नहीं लिया गया था, लेकिन 7 सितंबर की रात युवक की मौत हो गई। अब आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाकर मामले की जांच की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National