Lucknow: कभी आईएएस तो कभी एसटीएफ अफसर बनकर वसूली करने वाले गिरफ्तार.
(K9 Media) लखनऊ की कृष्णा नगर पुलिस ने कभी आईएएस अफसर तो कभी एसटीएफ अफसर बनकर अवैध वसूली करने वाले चार नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पर फर्जी बैज और नंबर प्लेट लगाकर घूमते थे और लोगों से धन उगाही करते थे। बरामद हुए कार पर उत्तर प्रदेश सरकार का बोर्ड भी लगाया हुआ था। गिरफ्तार शातिरों के पास से एक पिस्टल, फर्जी पहचान पत्र व फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुआ है। ये सभी पूर्व में कई बार जेल भी जा चुके हैं। पुलिस पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय रितेश कुमार पुत्र विनय कुमार निवासी सिविल लाइन जनपद प्रयागराज, सूरज पुत्र अनिल निवासी बंगला बाजार थाना आशियाना , इंद्रजीत उर्फ श्रवण पुत्र वीरेंद्र निवासी स्लीपर ग्राउंड थाना मानक नगर एवं विनय पुत्र अशर्फी निवासी कुरियाना आलमबाग के रूप में दिया है। आरोपी इनकम टैक्स अफसर बनकर कामर्शियल वाहनों व ट्रकों को रोक वाहनों के दस्तावेजों में कमी निकालकर वाहन चालकों व मालिकों से धन उगाही करते थे। ये सभी पूर्व में भी थाना पीजीआई व हजरतगंज से जेल भेजे जा चुके हैं।