उन्नाव पुलिस की 'पाठशाला' में दारोगा बोला- 'पुलिस वाले पैसे लेते हैं तो काम भी करते हैं'...

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

उन्नाव पुलिस की 'पाठशाला' में दारोगा बोला- 'पुलिस वाले पैसे लेते हैं तो काम भी करते हैं'...

उन्नाव पुलिस की 'पाठशाला' में दारोगा बोला- 'पुलिस वाले पैसे लेते हैं तो काम भी करते हैं'...


उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में तैनात एक सब इंस्पेक्टर का अजीबोगरीब बयान सोमवार को सामने आया है. जहां बीघापुर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी (SI Umesh Tripathi) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं- ‘अगर पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए और कह दिया कि काम करेंगे तो करेंगे और कोई भी विभाग चले जाओ, पैसा ले लेगा तो रुला देगा.’ दारोगा का बयान सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ है. बताया जा रहा है कि यगह वीडियो करीब 10 दिन पुराना है. वीडियो सामने आने के बाद उन्नाव के एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच सीओ बीघापुर को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

इस  वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी ने कहा, ‘पुलिस से अच्छा कोई विभाग नहीं है, आज भी कोई सबसे ईमानदार है तो वह पुलिस है, अगर पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए और कह दिया कि काम करेंगे तो करेंगे और कोई भी विभाग चले जाओ पैसा ले लेगा तो रुला देगा.’ सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी ने यह बयान पुलिसिंग की पाठशाला में दिया.

बीघापुर के एक स्कूल में ‘पुलिसिंग की पाठशाला’ लगाते हुए सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी ने कहा, ‘आप यही देखिए मास्टर साहब लोग हैं, अपने घर में रहते हैं, पढ़ाते हैं, 6 महीना छुट्टी में कट जाती है, कहीं कोरोना आ गया तो साल भर आएंगे नहीं और हम लोग कोरोना आ गया तो भी ड्यूटी पर थे.’ सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी जब यह ज्ञान दे रहे हैं, तब मंच पर मौजूद उनके साथ पुलिस अधिकारी हंस रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद उन्नाव के एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच सीओ बीघापुर को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National