मॉडलिंग करवाने के बहाने युवती का किया न्यूड फोटो शूट, वायरल कर दी अश्लील फोटो
लखनऊ। महिलाओं की इज्जत चंद लोगों के लिए मानो आम बात है। इतना ही नहीं अब तो ऐसा लगता है जैसे महिलाओं के अस्तित्व को ही मजाक समझा जाता है। आए दिन लोग महिलाओं की इज्जत को उछालने में लगे रहते है। अब आप लोग इतने रेप के केस आने के बाद से समझ सकते है कि हमारे देश में महिलाओं की क्या दशा है। लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवती को मॉडलिंग करवाने के बहाने धोखा दिया गया। पीड़िता से पहले न्यूड फोटोशूट कराया गया और बाद में साजिश के तहत उन फोटोज को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। बता दें कि पीड़िता को उन्हीं के एक साथी द्वारा बनारस आने का ऑफर दिया गया था। उसे ये झांसा दिया गया कि मॉडलिंग के लिहाज से बनारस में उनका शानदार एड शूट किया जाएगा। उस समय पीड़िता को इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस एड शूट के बहाने उनके साथ धोखा होने वाला है। वे अपने साथी की बातों में आ गईं और एड शूट के लिए लखनऊ से बनारस चली गईं।बनारस में पीड़िता का एक एड शूट भी किया गया। हैरानी की बात ये रही कि मॉडलिंग के नाम पर पीड़िता का न्यूड फोटोशूट किया गया। बाद में उस न्यूड फोटोशूट को टेलीग्राम जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया गया। जब पीड़िता को इसकी जानकारी मिली, उसने फोटोज हटाने की बात कही। आरोपियों ने तब 2 लाख रुपये की मांग कर दी और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अब पीड़िता ने गोमतीनगर थाने क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने अब इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।