पीएम मोदी: नए साल पर, उत्तराखंड को 17,500 करोड़ रूपये की दी सौगात,
उत्तराखंड : देवभूमि उत्तराखंड को पीएम नरेंद्र मोदी ने 17,500 करोड़ रूपये की सौगात दी है। दरअसल उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (गुरुवार) उत्तराखंड के हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर खूब बरसे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कुमाऊंनी बोली में जनसभा में मौजूद लोगों को नए साल और मकर संक्राति पर मनाए जाने वाले घुघुति पर्व की बधाई दी।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा 7 साल का रिकॉर्ड देख लीजिए। खोज खोज कर ऐसी पुरानी चीजों को ठीक करने में ही मेरा समय जा रहा है। अब मैं काम को ठीक कर रहा हूं, आप उनकों ठीक कीजिये। पीएम मोदी ने कहा कि जिन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन हुआ है, उनसे हलद्वानी के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। हम हल्द्वानी के पूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को लेकर 2000 करोड़ की स्कीम लेकर आ रहे हैं। जिसमें पानी, सीवेज, रोड, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट्स शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा, आज कुमाऊं आने का सौभाग्य मिला तो कई पुरानी यादें ताज़ा हो गई हैं और ये इतनी आत्मीयता से आपने जो उत्तराखंडी टोपी मुझे पहनाई गई है, वो उसे पहनकर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि यह उत्तराखंड का दशक है और मैं जानता हूं कि उत्तराखंड की शक्ति क्या है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड ने बहुत आभाव झेला है। उत्तराखंड के जाे युवा अपना रोजगार करना चाहते हैं उनके साथ हमारी डबल इंजन की सरकार खड़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटन, सड़क, कृषि, रोजगार क्षेत्रों का दशक उत्तराखंड में शुरू हो चुका है।